ऑटोमोबाइल

Farmtrac 39 HP: फार्मटैक ने लांच किया अपना 39 प्रोमैक्स ट्रैक्टर, कीमत जान किसानों में लगी खरीदने की होड़

नई दिल्ली, Farmtrac 39 HP :- भारत में प्रसिद्ध ट्रैक्टर निर्माता कंपनियों में शुमार फार्मट्रैक ट्रैक्टर भी किसानों के बीच काफी लोकप्रिय ट्रैक्टर है। फार्मट्रैक ट्रैक्टर पावरफुल होने के साथ ही आरामदायक भी है। हाल ही में फार्मट्रैक ने अपनी प्रोमैक्स सीरीज के तहत 7 नए ट्रैक्टर मॉडल्स लॉन्च किए हैं। यह ट्रैक्टर Farmtrac 39 HP से 47 एचपी रेंज में आते हैं। इन ट्रैक्टरों के निर्माण में परफॉर्मेंस, कंफर्ट और सेफ्टी का विशेष तौर से ध्यान रखा गया है। यह खेती के विभिन्न कार्यों जैसे– जुताई, बुवाई और ढुलाई जैसे विभिन्न कृषि कार्यों के लिए विश्वसनीय और पावरफुल ट्रैक्टर हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने खेती के काम के लिए कोई पावरफुल ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं तो आप फार्मट्रैक की प्रोमैक्स सीरीज में से अपने लिए एक बेहतर ट्रैक्टर का चयन कर सकते हैं।   आज हम ट्रैक्टर जंक्शन के माध्यम से आपको 7 नए फार्मट्रैक प्रोमैक्स ट्रैक्टर सीरीज मॉडल के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और कीमत की जानकारी दे रहे हैं, तो आइए जानते हैं, इसके बारे में।

Farmtrac 39 HP

3 सिलेंडरों के साथ आता फार्मटैक 39 

Farmtrac 39 HP प्रोमैक्स ट्रैक्टर मॉडल 3 सिलेंडरों के साथ आता है। इसमें 2340 सीसी का इंजन है जो 39 एचपी पावर जनरेट करता है। इस ट्रैक्टर में पावर स्टीयरिंग है, जो आसान और बिना रूकावट के ट्रैक्टर को ऑपरेट करना आसान बनाता है। इसकी आरामदायक सीट ड्राइवर को कम थकान का अनुभव करती है। इससे खेती किसानी के काम करने में काफी आसानी हो जाती है। यह ट्रैक्टर रियल मैक्स ओआईबी ब्रेक सिस्टम से लैस है। यह उन्नत ब्रेकिंग तकनीक बेहतर स्थिरता देती है जिससे यह असमान या उबड़–खाबड़ जमीन पर भी आसानी से काम कर सकता है।

फार्मट्रैक 39 प्रोमैक्स के स्पेसिफिकेशन्स

इंजन  39 एचपी
ट्रांसमिशन फुल्ली कांस्टेंट मेश
ब्रेक रियल मैक्स ओआईबी
स्टीयरिंग पॉवर स्टीयरिंग
गियर बॉक्स 12 फॉरवर्ड+3 रिवर्स
व्हील ड्राइव 2डब्ल्यूडी
वारंटी 5 साल

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे