झज्जर न्यूज़

बहादुरगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई तीर्थ यात्रियों से भरी बस 35 लोग घायल

बहादुरगढ़ :- बहादुरगढ़ में सुबह सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. आपको बता दें कि यहां दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस तेज स्पीड से आ रही थी जो अचानक पलट गई. इस हादसे में 35 से ज्यादा लोगों को चोट आई है. घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में एडमिट करवाया गया है. तीन घायलों जिले में एक 1 साल की मासूम बच्ची शामिल है उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.

news 12

खाटू श्याम मंदिर में मत्था टेकने निकले थे श्रद्धालु 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हादसा रोहद गांव के पास हुआ है. सभी घायल दिल्ली के रावल नगर क्षेत्र के निवासी बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ये लोग रविवार की सुबह दिल्ली के रावल नगर क्षेत्र स्थित सिग्नेचर ब्रिज के पास से बस में सवार होकर खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने के लिए निकले थे.  दर्शन के बाद सब गंतव्य की तरफ वापस चल चुके थे.  जब बस दिल्ली-रोहतक नेशनल हाईवे पर रोहद गांव के पास पहुंची तो बस डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई.

 कुल 35 लोग हुए घायल

सबका कहना है कि बस में सवारियां क्षमता से ज्यादा थी. जैसे ही बस पलटी चारों तरफ चीख-पुकार और हाहाकार मच गया. आनन फानन में राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि  ड्राइवर समेत कुल 35 लोग घायल हुए हैं, इनमें कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. एक वर्षीय बच्ची सहित तीन लोग रोहतक पीजीआई में रेफर कर दिए गए हैं.

बस ड्राइवर फिलहाल गायब

बाकी सभी स्थानीय अस्पताल में भर्ती हैं. सभी का कहना है कि ड्राइवर नशे की हालत में था और वह गाड़ी भी तेज रफ्तार से चला रहा था इसी वजह से बस पलट गई.  हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. फिलहाल बस ड्राइवर गायब है.  पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे