हरियाणा बोर्ड

HBSE Admit Card 2025: हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10th और 12th विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड, इस प्रकार घर बैठे करे डाउनलोड

भिवानी, HBSE Admit Card 2025 :- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से दसवीं और बारहवीं के प्रवेश पत्र वेबसाइट www.bseh.org.in पर 18 फरवरी से अपलोड कर दिए गए हैं। इसमें मुक्त विद्यालय के नए, सीटीपी, ओसीटीपी, री-अपीयर, अतिरिक्त विषय एवं आंशिक अंक सुधार के अलावा मर्सी चांस फरवरी-मार्च 2025 परीक्षा के प्रवेश पत्र अपलोड किए गए हैं। विद्यार्थी दिए लिंक से पिछले अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, माता का नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं।

HBSE Result Out 2023

रंगीन प्रिंट ए फोर साइज पेपर पर ही निकालना

बोर्ड सचिव अजय चोपड़ा ने पत्र जारी करते हुए कहा कि परीक्षार्थी प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट ए फोर साइज पेपर पर ही निकालना सुनिश्चित करें। प्रवेश पत्र का रंगीन प्रिंट लेने के उपरांत विवरण को भली भांति जांच लें, यदि विवरण में कोई त्रुटि है तो 24 फरवरी तक शुद्धि से संबंधित मूल दस्तावेज एवं वांछित शुद्धि शुल्क सहित बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर शुद्धि करवा सकते हैं। यदि किसी परीक्षार्थी का अनुक्रमांक किसी कारणवश रोका गया है, तो वे परीक्षा से पूर्व बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर आकर वांछित दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए प्रवेश पत्र जारी करवा सकते हैं।

परीक्षार्थी को फोटो व हस्ताक्षर परिवर्तन करने की अनुमति नहीं

बोर्ड सचिव ने कहा कि परीक्षा समाप्त होने उपरांत किसी भी परीक्षार्थी को फोटो व हस्ताक्षर परिवर्तन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से 30 मिनट पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षार्थी अपने मूल आधार कार्ड एवं रंगीन प्रवेश पत्र सहित परीक्षा केंद्र पर पहुंचेगे। यदि किसी दिव्यांग परीक्षार्थी को लेखक की सुविधा लेनी है तो परीक्षा केंद्र के मुख्य केंद्र अधीक्षक, केंद्र अधीक्षक द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्रमाणित दिव्यांग प्रमाण पत्र की जांच करने उपरांत दिव्यांग परीक्षार्थी को परीक्षा आरंभ होने से एक घंटा पूर्व लेखक उपलब्ध करवाया जाएगा।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे