नई दिल्लीमंडी भाव

Vegetable Price: 400 रुपये किलो बिकेगा नींबू, इन सब्जियों में भी लगेगी गर्मी की आग

नई दिल्ली :- मार्च महीने के साथ ही गर्मी ने लोगों के पसीने छुड़ा दिए है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस तरह Temperature में वृद्धि हो रही है आने वाले जून- जुलाई महीने तक ताबड़तोड़ गर्मी पड़ने वाली है. निरंतर बढ़ रहे Temperature का प्रभाव ख़ासकर फसलों पर देखने को मिलेगा, गर्मी के कारण हरी सब्जियों (Vegetable Price) और गेहूं का उत्पादन प्रभावित हो सकता है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने किसानों को Alert करते हुए बताया है कि गर्मी की सबसे अधिक मार हरी सब्जियों (Vegetable Price) पर पड़ सकती है.

sabji mandi

गर्मी की मार झेलनी पड़ सकती है फलों सब्जियों को 

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तापमान में निरंतर वृद्धि होने के कारण अबकी बार गर्मी का प्रभाव ज्यादा देखने को मिलेगा. मौसम में आए बदलाव का प्रभाव Fruits और हरी सब्जियों पर  देखने को मिलेगा, जिस वजह से फलों व सब्जियों के उत्पादन में 30 फ़ीसदी तक की गिरावट देखने को मिल सकती है. गर्मी का प्रभाव टमाटर, गोभी, Lemon और हरी सब्जियों को झेलना पड़ेगा. जिस कारण नींबू की कीमत पिछले वर्ष की भांति अबकी बार भी 400 रूपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है.

दिल्ली में तापमान पहुंचा 34 डिग्री सेल्सियस के पार 

गर्मी का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है बीते दिनों दिल्ली में पारा 34 डिग्री और मुंबई में 39 डिग्री तक पहुंच गया. निरंतर बढ़ रहे तापमान से निपटने के लिए कृषि मंत्रालय के अधिकारियों की टीमे दूसरे विभागों के साथ Contact बनाए हुए हैं और समय- समय पर प्रदेश सरकार को एडवाइजरी जारी की जा रही है, ताकि फसलों को गर्मी की मार से बचाया जा सके. वही गाजीपुर सब्जी मंडी में भी पिछले 15 दिनों से लगातार सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

नींबू की कीमत में लगातार हो रही वृद्धि 

गाजीपुर सब्जी मंडी के चेयरमैन सत्यदेव प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही है. नींबू की कीमत 30 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 60 से 80 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है. यदि इसी तरह कीमते बढ़ती रही तो पिछले वर्ष की भांति नींबू की कीमत 400 रूपये प्रति किलो तक पहुंच सकती है. वही अबकी बार देश में आलू और Onion की ज्यादा पैदावार होने के कारण कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा गोभी 40 प्रति किलो और टमाटर 20 से 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

 

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे