Haryana News

इन 4 कामों के बिना नहीं म‍िलेंगे लाडो लक्ष्मी योजना के 2100 रुपये, महिलाएं तुरंत कर लें तैयारी

चंडीगढ़ :- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस बीत जाने के बाद राज्य की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा की है। सीएम सैनी द्वारा घोषित लाडो लक्ष्मी योजना जल्द ही राज्य में शुरू होने जा रही है। इस योजना के ल‍िए बजट आवंट‍ित कर द‍िया गया है। इस योजना के तहत हरियाणा की पात्र महिलाओं के खाते में 2100 रुपये हर महीने आएंगे।लाडो लक्ष्मी योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने को मजबूर हरियाणा की महिलाओं को हर महीने आर्थिक मदद की जाएगी। हालांकि अभी तक लाडो लक्ष्मी योजना का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। लेकिन अगर आपको इस योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये अपने खाते में चाहिए तो कुछ तैयारियां अभी से करनी होंगी। लाडो लक्ष्मी योजना का लाभ उठाने के लिए कुछ काम तुरंत ही कर लें ताकि योजना के लिए जैसे ही फॉर्म भरने शुरू हों तो आपको किसी तरह की दिक्कत न हो।

paise

1. अंत्योदय सरल पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन

अगर अभी तक आपने हरियाणा सरकार के अंत्योदय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो अब देर मत करिए। पहली फुर्सत में ही ये काम कर डालें। इसके लिए आपको ऑफिशियल पोर्टल पर जाना होगा और New User? Registration Here पर क्लिक करना होगा। इसमें अपना नाम, ई-मेल आईडी, मोबाइल नंबर डालने के साथ नया पासवर्ड बनाना है।

2. बीपीएल कार्ड

अगर आप हरियाणा की स्थायी नागरिक हैं और परिवार की सालाना आय 1,80,000 रुपये से कम है तो आप गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी में आएंगी। हालांकि अगर आपने अभी तक बीपीएल कार्ड नहीं बनवाया है तो लाडो लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी। इसलिए ये काम तुरंत करवा लें। बीपीएल में रजिस्ट्रेशन के लिए पहले आपको अंत्योदय सरल पोर्टल पर User ID और Password के जरिए लॉगिन करना होगा। इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें मांगी गई सारी जानकारी आपको भरकर Submit करनी होगी। वैरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका बीपीएल कार्ड जारी हो जाएगा।

3. परिवार पहचान पत्र

हरियाणा में किसी भी सेवा या योजना का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र (PPP) होना जरूरी है। अगर अभी तक भी आपका परिवार पहचान पत्र नहीं बना है तो पास के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), सरल केंद्र या पीपीपी ऑपरेटर के पास जाकर बनवा सकते हैं। आपको अपने साथ आधार कार्ड और हरियाणा की नागरिकता का प्रमाण पत्र लेकर जाना होगा।

4. आधार कार्ड से बैंक खाता लिंक

लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये सिर्फ पात्र महिलाओं के खाते में ही आएंगे। यह योजना महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ही है। इस योजना के तहत पैसा सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर (DBT) होगा। ऐसे में अगर परिवार की पात्र महिला का बैंक खाता उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो पैसा नहीं आएगा। इसलिए पास के बैंक जाकर बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करा दीजिए।

लाडो लक्ष्‍मी योजना क्‍या है?

हर‍ियाणा में शुरू होने वाली लाडो लक्ष्‍मी योजना राज्‍य की गरीब व जरूरतमंद मह‍िलाओं को हर महीने आर्थ‍िक मदद देना है। महाराष्‍ट्र और मध्‍य प्रदेश में बीजेपी सरकार पहले से ही इस तरह की योजना चला रही है। झारखंड में मंईयां सम्‍मान योजना का उद्देश्‍य भी कुछ ऐसा ही है। इस योजना के तहत BPL कैटेगरी में आने वाली मह‍िलाओं को हर महीने 2100 रुपये द‍िए जाएंगे।

लाडो लक्ष्‍मी योजना कब शुरू होगी?

हर‍ियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब स‍िंंह सैनी ने इसे लेकर घोषणा बहुत पहले कर दी थी। अब हर‍ियाणा के बजट में इस योजना के ल‍िए 5000 करोड़ रुपये का प्रावधान रखने का भी ऐलान कर द‍िया गया है। अब जल्‍द ही इसके आवेदन को लेकर ऑफ‍िश‍ियल नोट‍िफ‍िकेशन जारी हो सकती है।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे