LIC Share Price: LIC को लेकर आई बड़ी खबर, अब बना रही है हेल्थ इंश्योरेंस का ये तगड़ा प्लान
नई दिल्ली :- भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को लेकर आई है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय जीवन बीमा निगम अब हेल्थ इंश्योरेंस सेक्टर में उतरने की तैयारी कर रही है. LIC के सीईओ सिद्धार्थ महांती ने बातचीत में बताया कि कंपनी इस दिशा में तेजी से काम कर रही है और एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के अधिग्रहण की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है.
31 मार्च से पहले होगा बड़ा एलान
खबर के मुताबिक महांती ने कहा कि LIC का लक्ष्य 31 मार्च से पहले इस अधिग्रहण की घोषणा करने का है. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि LIC जिस हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का अधिग्रहण करेगी, उसमें वह बड़ी हिस्सेदारी (majority stake) नहीं रखेगी.
नए चीफ रिस्क ऑफिसर की भर्ती
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने कंपनी के नए चीफ रिस्क ऑफिसर की भर्ती पर मुहर लगा दी है. 19 मार्च 2025 से शतमन्यु श्रीवास्तव चीफ रिस्क ऑफिसर के पद को संभालेंगे. शतमन्यु साल 1990 में LIC के 18वें बैच के डायरेक्ट रिक्रूटमेंट ऑफिसर के रूप में शामिल हुए थे. अपने 30 से अधिक सालों के करियर में, उन्होंने LIC की ऑर्गेनाइजेशन स्ट्रक्चर के सभी चार स्तरों—शाखा ऑफिस, मंडल ऑफिस, अंचल ऑफिस और केंद्रीय ऑफिस—में काम किया है. मई 2022 में, उन्होंने मुख्य (फाइनेंस और अकाउंटिंग), केंद्रीय कार्यालय के रूप में कार्यभार संभाला और LIC के IPO के बाद पहली बार कंपनी के खातों के समापन का नेतृत्व किया. उनके पास SEBI (LODR) विनियमों और IRDAI विनियमों के तहत विभिन्न कंप्लायंस आवश्यकताओं का अनुभव है.