रुपए ने डॉलर को चारों खाने किया चित, 2 महीने की ऊंचाई पर आई इंडियन करेंसी
नई दिल्ली :- दुनिया में भले ही डॉलर की दादागिरी चलती हो, लेकिन भारत में डॉलर की इस दादागिरी को रुपए ने खत्म करने की कोशिश की है. खास बात तो ये है जहां डॉलर इंडेक्स बीते दो महीनों में करीब 6 फीसदी गिर गया है. वहीं रुपए में डॉलर के मुकाबले में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. जिसकी वजह से रुपया दो महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है. भले ही गुरुवार को करेंसी मार्केट में रुपया मात्र एक पैसे की तेजी के साथ बंद हुआ हो, लेकिन ये तेजी लगातार 5वें दिन देखने को मिली. खास बात तो ये है कि इप पांच दिनों में रुपए में डॉलर के मुकाबले एक फीसदी की तेजी देखने को मिल चुकी है. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर करेंसी मार्केट में किस तरह के आंकड़े देखने को मिल रहे हैं.]
दो महीने की ऊंचाई पर रुपया
गुरुवार को रुपया मजबूत रहा और सकारात्मक घरेलू इक्विटी के समर्थन से अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे बढ़कर 86.36 (अनंतिम) पर बंद हुआ. विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि भारतीय रुपये ने बाहरी दबावों के खिलाफ जवाबी हमला किया है, जिसे ऋण बाजारों में मजबूत विदेशी प्रवाह से समर्थन मिला है. हालांकि, विदेशी संस्थागत निवेशकों की निरंतर बिकवाली के कारण जोखिम बना हुआ है, और ट्रम्प के टैरिफ रुख को लेकर अनिश्चितता रुपये की ऊपर की गति के लिए चुनौतियां खड़ी कर सकती है. इंटरबैंक फॉरेन करेंसी में, रुपया 86.39 पर खुला और फिर डॉलर के मुकाबले इंट्राडे हाई 86.20 और 86.41 के निचले स्तर को छुआ. रुपए ने सत्र को डॉलर के मुकाबले 86.36 (अनंतिम) पर समाप्त किया, जो अपने पिछले बंद स्तर से 1 पैसे की बढ़त दर्ज करता है. बुधवार को, रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 19 पैसे बढ़कर 86.37 पर बंद हुआ. यह रुपए में लगातार पांचवें दिन बढ़त है, इस दौरान इसमें 87 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. इस तेजी के बाद रुपया दो महीने की ऊंचाई पर पहुंच गया है.
डॉलर इंडेक्स और शेयर बाजार में तेजी
विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने आगे कहा कि फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि महंगाई इसी तरह से बनी रहती है तो अमेरिकी केंद्रीय बैंक दरें ऊंची रखने के लिए तैयार है. इस बीच, डॉलर इंडेक्स, जो छह मुद्राओं की टोकरी के मुकाबले डॉलर की ताकत को मापता है, 0.46 फीसदी बढ़कर 103.90 पर कारोबार कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में खाड़ी देशों का कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.10 प्रतिशत बढ़कर 70.85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. घरेलू इक्विटी बाजार में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 899.01 अंक या 1.19 प्रतिशत बढ़कर 76,348.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 283.05 अंक या 1.24 प्रतिशत बढ़कर 23,190.65 अंक पर बंद हुआ. एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध आधार पर 1,096.50 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची.