Haryana News

हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर आया ये तगड़ा अपडेट, अब आसानी से कर सकेंगे ये जरूरी काम

चंडीगढ़ :- हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में PPP प्राधिकरण ने फैमिली ID को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अब हरियाणा में PPP में जुड़े गलत नामों को हटाने तथा सही नामों को जोड़ने का प्रावधान शुरू कर दिया।  मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा सरकार के पास सामान्य फीडबैक के आधार पर कुछ शिकायतें आ रही थी। इसलिए इस प्रक्रिया को चालू किया है ताकि किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या ना रहे। जानकारी के मुताबिक, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण के स्टेट कोर्डिनेटर डॉ. सतीश खोला के अनुसार फैमिली ID में त्रुटियां कोई नहीं रहनी चाहिए, अगर है तो उनका प्रशासन तुरंत समाधान करें, इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, नागरिक अपने खुद के मोबाइल फोन से merapariavar.hariyana.gov.in की सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। जानकारी के मुताबिक,30 दिन के अंदर अंदर सारी प्रक्रिया पूरी करके व्यक्ति का नाम जोड़ना या हटाना पूर्ण कर दिया जाएगा।

ppp 2

खुद भी कर सकते हैं प्रक्रिया

1. मेरा परिवार लॉगिन करें एवं अवांछित हटाने का विकल्प चुनें।

2. यदि आप स्वयं को वर्तमान फैमिली ID से हटाना चाहते हैं तो स्वयं को अवांछित के रूप में चिह्नित करें। आपसे संबंधित सभी सदस्य अवांछित के रूप में चिह्नित किए जाएंगे।

3. यदि आप वर्तमान फैमिली ID में बने रहना चाहते हैं तो स्वयं को आवश्यक के रूप में चिह्नित करें। आपसे सीधे जुड़े सभी सदस्य स्वचालित रूप से आवश्यक के रूप में चिन्हित हो जाएंगे।

4. वह सभी सदस्य जो आपसी संबंध नहीं है दिखाए जाएंगे उन्हें आवश्यक या अवांछित के रूप में चिह्नित करें। ताकि उन्हें वर्तमान फैमिली ID में बनाए रखें या हटा दें।

5. नीचे दिए गए घोषणा पत्र को देखें, चिह्नित करें और सबमिट करें।

6. सबमिट करने के बाद आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर KYC सत्यापन के लिए ओटीपी भेजा जाएगा।

7.ओटीपी दर्ज करें और आधार केवाईसी सत्यापन के लिए सबमिट करें।

8. एक बार आधार केवाईसी सत्यापन पूरा होने के बाद आपका अनुरोध सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा और स्क्रीन पर टिकट नंबर प्रदर्शित किया जाएगा।

प्रदेश में हैं कितनी फैमिली

प्रदेश में फैमिली : 76,78,925

प्रदेश में फैमिली सदस्य : 2,92,94,725

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे