इंडियन रेलवे
Haryana News: हरियाणा से तिरुपति जाने वाले रेलयात्रियों के लिए बुरी खबर, रेलवे ने रद्द की ये ट्रैन
चंडीगढ़ :- दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा सिकन्दराबाद मण्डल पर काजीपेट-कोंडापल्ली रेलखण्ड के मध्य महबुबाबाद स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने हेतु नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य हेतु हिसार-तिरूपति- हिसार स्पेशल रेलसवा रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी:-
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
1. गाडी संख्या 04717, हिसार-तिरूपति एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 24.05.25 (01 ट्रिप) को रद्द रहेगी।
2. गाडी संख्या 04718, तिरूपति-हिसार एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 26.04.25 (01 ट्रिप) को रद्द रहेगी।
Tirupati train 24/04 ko radd h aapne 24/05 likha hai