सपना चौधरी और मोनिका के बिच स्टेज पर हुआ डांस मुकाबला, दर्शक बोले आज देखा है असली डांस
Sapna Choudhary Dance :- सपना चौधरी को हरियाणा समेत पूरे देश में डांस क्वीन (Dance Queen Sapna Choudhary ) के नाम से जाना जाता है। सपना चौधरी ने अपने डांस के दम पर पूरी दुनिया में नाम कमाया है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary latest dance) ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हरियाणवी डांस इंडस्ट्री को नए मुकाम पर पहुंचाने का काम किया है। सपना चौधरी के साथ-साथ हरियाणवी डांस इंडस्ट्री की उभरती हुई डांसर मोनिका चौधरी भी गजब का डांस करती है। स्टेज पर मोनिका चौधरी डांस (Monika Choudhary New Dance) में सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती है। मोनिका चौधरी को उनके फैंस सपना चौधरी की कॉपी बताते है।
आर्थिक तंगी के कारण डांसर बनी सपना चौधरी
डांस क्वीन सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dream) बचपन में पुलिस अफसर बनना चाहती थी। लेकिन घर के हालात ठीक न होने के कारण सपना चौधरी ने स्टेज डांस की शुरुआत की थी। सपना चौधरी ने एक इंटरव्यू (Sapna Choudhary Interview) में बताया था कि वो इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं। वो खुद बताती हैं कि उन्हें नाचने गाने का शौक है, लेकिन डांसिंग को करियर बनाना पड़ेगा, ये नहीं सोचा था। वो तो पुलिस में जाना चाहती थीं, लेकिन एक घटना ने उनके सपने चूर-चूर कर दिए।
मजबूरी से प्रोफेशन बना स्टेज डांस
सपना चौधरी ने अपने करिअर (Sapna Choudhary Career) की शुरुआत रागिनी कार्यक्रमों से की थी। सपना चौधरी शुरुआत में रागिनी गाती थी। राजस्थान में एक कार्यक्रम में स्टेज डांसर न होने के कारण सपना चौधरी ने मजबूरी में स्टेज डांस करना पड़ा था। उस स्टेज डांस (Sapna Choudhary Stage dance Video) में कामयाबी हासिल होने के बाद सपना चौधरी ने रागिनी कार्यक्रम को छोड़कर स्टेज डांस करना शुरु कर दिया था। सपना चौधरी मजबूरी के कारण स्टेज डांस को ही अपना प्रोफेशन बनाना पड़ा था।
मोनिका और सपना चौधरी का डांस का धमाल
सपना चौधरी की तरह ही मोनिका चौधरी (Monika Chpoudhary old dance) भी स्टेज पर गजब का डांस करती है। मोनिका चौधरी ने हरियाणवी स्टेज डांस की शुरुआत 4 साल पहले की थी। मोनिका चौधरी के हिट डांस (Monika Choudhary Haryanvi Dance) के कारण उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। सपना चौधरी की तरह ही मोनिका चौधरी को लोग खूब पसंद कर रहे है। जितनी भीड़ सपना के स्टेज शो में रहती है उतनी ही मोनिका को भी देखने आती है।
हाल में सपना चौधरी और मोनिका चौधरी (Monika choudhary latest dance) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों ने एक लाइव स्टेज शो के दौरान एक साथ डांस किया तो दोनों में से एक पर नजर टिकाना मुश्किल हो गया।
सपना चौधरी की फैन फोलोइंग का धमाल
हरियाणवी स्टेज डांसर सपना चौधरी देश में सबसे ज्यादा मशहूर स्टेज डासंर है। सपना चौधरी के सामने सभी स्टेज डांसर फेल है।आज सपना चौधरी (Sapna choudhary dance Craze) उस मुकाम पर हैं, जहां पहुंचना हर किसी का सपना होता है। सपना चौधरी के कातिलाना डांस (Sapna Choudhary Dance Syeps) के कारण उनकी फैन फोलोइंग लगातार बढ़ रही है। सपना चौधरी के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो को खूब प्यार देते है।