फाइनेंस

होम लोन वालों को सरकार ने की बड़ी राहत, अब मिलेगी इतनी सब्सिडी

नई दिल्ली :- दिन-प्रतिदिन बढ़ते प्रॉपर्टी के दामों के कारण घर लेना अब आसान नहीं रह गया है। एक वर्ग गज जगह लेने में भी मोटी पूंजी खपानी पड़ती है। इसलिए अधिकतर लोग होम लोन (Home Loan scheme)के सहारे इस सपने को पूरा करते हैं। हालांकि लोन चुकाने तक यह बहुत महंगा पड़ता है। अक्सर ब्याज में ही लोन से दोगुनी राशि लग जाती है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सरकार सस्ता होम लोन (sasta home loan) देगी। इस पर सरकार सबसिडी भी देगी, आप नौ लाख रुपये तक का लोन लेकर फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं क्या है सरकार का पूरा प्लान।

bank

यह है सरकार की योजना 

केंद्र सरकार देश के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए खासकर छोटे परिवारों के लिए नई होम लोन सब्सिडी योजना (Housing Loan Subsidy Yojana) शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। सरकार नौ लाख रुपये तक की लोन राशि सब्सिडी पर देगी। इसमें कितनी सबसिडी (home loan subsidy scheme) मिलेगी, यह भी जल्द ही फाइनल हो जाएगा। घरों की डिमांड देखते हुए इस पर फैसला लिया जाएगा। इस योजना के तहत निम्न आय वर्ग के 25 लाख लोगों को लाभ मिल सकता है। सरकार की इस नई योजना के तहत केंद्र सरकार (central Government) पांच साल में करीब 60,000 करोड़ रुपये खर्च करने की सोच रही है। सरकार के प्लान के अनुसार इस योजना को अगले कुछ महीनों में शुरू किया जा सकता है।

इन लोगों को मिलेगा लाभ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM modi) इस योजना को लेकर पिछले साल कह चुके हैं कि जो लोग शहरों में किराए के मकानों, झुग्गी-झोपड़ियों या अनधिकृत कॉलोनियों में रहते हैं, उनको सीधा लाभ मिलेगा।  हालांकि उसके बाद इस योजना (new housing scheme) पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सरकार की यह योजना लागू होने पर 9 लाख के लोन पर 3 से लेकर 6.5 प्रतिशत तक का सालाना ब्याज दर पर छूट मिल सकती है। जल्द लागू करके इस योजना का विस्तार 2028 तक भी किया जा सकता है।

जल्द मंजूरी मिलने की संभावना

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सरकार आने वाले समय में इस योजना (central govt new housing scheme) के तहत 50 लाख तक का लोन भी सबसिडी पर देगी। यह बड़ी राशि का लोन 20 साल की अवधि के लिए होगी। सस्ती ब्याज दरों पर यह लोन लेकर लोग अपना घर बनाने का सपना पूरा कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि ब्याज में जो सबसिडी (central govt subsidy scheme) या  छूट मिलेगी वह लाभार्थियों के होम लोन के खाते में पहले ही पहुंचा दी जाएगी। इस योजना (PM urban housing scheme) को जल्द ही सरकार मंजूरी प्रदान कर सकती है।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे