हरियाणा में भीषण गर्मी से आग की तरह धधक रही है जमीन, जल्द तेज बारिश देगी राहत
सिरसा :- हरियाणा के सिरसा जिले में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बुधवार को जिले का अधिकतम तापमान 41.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले दिन की तुलना में 2.4 डिग्री अधिक रहा। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन सिरसा सबसे गर्म स्थान बना रहा।

गर्मी से बेहाल जनजीवन, दिन में सड़कों पर सन्नाटा
सुबह से ही तेज धूप ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था। दोपहर के समय गर्म हवाओं और लू ने लोगों का घर से निकलना मुश्किल कर दिया। सड़क पर निकलने वाले लोग चेहरे और सिर को कपड़े से ढककर तेज धूप से बचने की कोशिश करते नजर आए। हालांकि दोपहर में कुछ स्थानों पर बादलवाही देखी गई, लेकिन शाम तक तपिश में कोई राहत नहीं मिली।
बाजारों में दिखने लगी गर्मी की मार
गर्मी का असर बाजारों की रौनक पर भी देखने को मिल रहा है।
- 
दोपहर के समय ग्राहक बाजारों से दूरी बनाए हुए हैं। 
- 
सिर्फ सुबह और शाम के समय ही बाजारों में हलचल देखी जा रही है। 
- 
दुकानदारों की मानें तो गर्म मौसम के चलते बिक्री में गिरावट आ रही है। 
ठंडे पेय पदार्थों की मांग में जबरदस्त उछाल
जैसे-जैसे तापमान चढ़ रहा है, शीतल पेय पदार्थों की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है।
- 
लोग गन्ने का रस, शिकंजी, कोल्ड ड्रिंक और अन्य ठंडे पेय का सहारा ले रहे हैं। 
- 
शहर में ठंडी चीजें बेचने वाले स्टॉल्स और रेहड़ियों पर भीड़ सुबह से ही दिखाई देने लगी है। 
बिजली कटौती ने बढ़ाई लोगों की परेशानी
जहां एक ओर सूरज की तपिश परेशान कर रही है, वहीं दूसरी ओर अघोषित बिजली कटौती ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा दी हैं।
- 
पंखे, कूलर और एसी बंद होने से घरों के भीतर भी राहत नहीं मिल रही। 
- 
बिजली की खपत बढ़ने से कई क्षेत्रों में दिनभर बार-बार बिजली गुल रही। 
मौसम विभाग ने दी राहत की उम्मीद
मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना जताई है।
हो सकता है कि आने वाले दिनों में आंशिक बादल या हल्की हवाएं कुछ राहत दें। हालांकि, फिलहाल गर्मी से जूझ रहे सिरसा के लोगों को एहतियात बरतने और धूप से बचने की सलाह दी जा रही है।
 
				


