Haryana News
हरियाणा में इन गांवों पर सरकार की विशेष नजर, लिया गया अहम फैसला
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने बेटियों की संख्या बढ़ाने के लिए नया प्लान बनाया है। अब जिन गांवों में लड़कियों की संख्या बहुत कम है, वहां खास काम किए जाएंगे। सरकार ने कहा है कि जहां 700 से कम लड़कियां हैं, उन गांवों को पहचान लिया गया है। वहां जल्दी ही “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कैंप लगाए जाएंगे।
मीटिंग में बताया गया कि अभी हरियाणा में 1000 लड़कों पर 911 लड़कियां हैं। सरकार इसे और अच्छा करना चाहती है।
जो डॉक्टर और हॉस्पिटल कानून तोड़ते हैं, उनके खिलाफ भी सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। कई हॉस्पिटल बंद किए गए हैं और कुछ डॉक्टरों का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। अब हर जिले में अधिकारी नजर रखेंगे कि कोई गलत तरीके से दवाइयां न बेचे। सरकार चाहती है कि हर बेटी को जीने और आगे बढ़ने का पूरा मौका मिले।