ग्रेटर फरीदाबाद में 12 प्रमुख सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, मिलेगी बड़ी राहत
नई दिल्ली :- ग्रेटर फरीदाबाद में रहने वाले लोगों को एक बड़ी खुशी की खबर मिली है। बहुत समय से जो सड़कें टूटी हुई थीं, अब उन्हें फिर से बनाया जाएगा। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) ने फैसला किया है कि ग्रेटर फरीदाबाद की 75 मीटर चौड़ी सभी सड़कों की मरम्मत करवाई जाएगी। खासकर चंदीला चौक, सेक्टर-78, 81 और 82 की सड़कें बहुत खराब हो गई थीं। गड्ढों और टूटी सड़क की वजह से लोगों को चलने और गाड़ियों को चलाने में बहुत परेशानी हो रही थी। लोगों ने कई बार शिकायत भी की थी। अब काम करने के लिए एक कंपनी को जिम्मेदारी दी गई है। जल्दी ही सड़क बनाने का काम शुरू हो जाएगा।
कैसे बनेगी सड़क
पुरानी सड़क को हटाकर नीचे से नई परत डाली जाएगी। फिर उसके ऊपर अच्छी क्वालिटी की सड़क बनाई जाएगी, जिससे सड़क मजबूत और लंबा चलेगी। साथ ही, बारिश का पानी जमा न हो, इसके लिए पानी निकालने का भी सही इंतजाम किया जाएगा।
काम की होगी सख्त निगरानी
सड़क बनाते समय ध्यान रखा जाएगा कि काम अच्छे से हो। हर थोड़े दिन में काम की रिपोर्ट बनेगी ताकि तय समय पर सड़क बनकर तैयार हो जाए।
एफएमडीए के चीफ इंजीनियर रमेश बागड़ी ने कहा, “जल्दी ही ग्रेटर फरीदाबाद की 12 सड़कें फिर से बनेंगी। इससे लोगों को चलने में आसानी होगी और सफर भी सुरक्षित रहेगा।”