चंडीगढ़

हरियाणा में हाई अलर्ट जारी, पुलिस-स्वास्थ्य और दमकल विभाग में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

चंडीगढ़ :- भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण हरियाणा सरकार ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से साफ निर्देश दिया गया है कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा और न ही बिना अनुमति के अवकाश पर जाएगा। इस आदेश के तहत राज्य के सभी सिविल सर्जनों और मेडिकल अधिकारियों को चिट्ठी भेज दी गई है। अगर किसी को ज़रूरी छुट्टी लेनी है तो उसे पहले महानिदेशक से अनुमति लेनी होगी।

cm

पुलिस और फायर विभाग भी तैयार


सिर्फ स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि हरियाणा पुलिस और दमकल विभाग के सभी कर्मचारियों की भी छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। सभी कर्मचारियों को अपने-अपने स्थान पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।

गांवों में लगाए जाएंगे सायरन


हरियाणा सरकार ने सभी ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए हैं कि वे अगले 48 घंटे के अंदर अपने गांवों में किसी सार्वजनिक भवन पर सायरन लगवाएं। इन सायरनों को ऐसी जगह पर लगाया जाएगा जिससे पूरे गांव में आवाज पहुंच सके और जरूरत पड़ने पर लोगों को अलर्ट किया जा सके।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे