Haryana News: हरियाणा में गन कल्चर वाले गानों पर एक्शन में सरकार, अब बढ़ावा देने पर खानी पड़ सकती है जेल की हवा
चंडीगढ़ :- पंजाब के बाद अब हरियाणा में भी बंदूक और हिंसा वाले गानों पर रोक लगाने की तैयारी चल रही है। सरकार ने तो पहले ही ऐसे गानों पर प्रतिबंध लगा रखा है, अब पुलिस की खास टीम (एसटीएफ) भी इस पर कड़ी नजर रख रही है। करीब दो महीने पहले गुरुग्राम में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के एक लाइव कंसर्ट के बाद बंदूक और हिंसा वाले गानों को लेकर विवाद बढ़ गया था। इसके बाद पुलिस ने इस बात को गंभीरता से लेना शुरू किया।
एसटीएफ की बैठक
एसटीएफ के प्रमुख सिमरदीप सिंह ने हरियाणा के कई गायकों और गीतकारों के साथ बैठक की। इस बैठक में उन्होंने बताया कि कुछ गानों में हथियार, अपराध, नशा और कानून तोड़ने की बात बताई जा रही है। ऐसे गाने युवाओं को गलत दिशा दिखा सकते हैं। बैठक में हरियाणवी कलाकार अमित सैनी, मुकेश जाजी, नरेंद्र भगाना और कई अन्य गायकों ने हिस्सा लिया।
इंटरनेट से हटाए गए गाने
एसटीएफ ने बताया कि इंटरनेट से कुछ गाने हटाए गए हैं क्योंकि उनमें गैंगस्टरों की तारीफ की गई थी और हिंसा को बढ़ावा दिया गया था। इससे समाज में डर और गलत सोच फैलती है। पुलिस कहती है कि कलाकारों को अपनी आज़ादी है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल समाज में हिंसा और अपराध को बढ़ाने के लिए नहीं होना चाहिए।
कलाकारों से अपील और चेतावनी
पुलिस ने कलाकारों से कहा है कि वे ऐसे गाने न बनाएं जो गलत संदेश दें। अगर कोई फिर से ऐसा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।