Haryana CET 2025: CET रजिस्ट्रेशन के लिए दोबारा पोर्टल खुलने को लेकर बड़ी अपडेट, CM नायब सिंह सैनी ने दिया ये ब्यान
चंडीगढ़, Haryana CET 2025 :- हरियाणा में ग्रुप-सी पदों के लिए होने वाली कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) को लेकर लंबे समय से उम्मीदवारों में चल रही असमंजस की स्थिति अब स्पष्ट हो चुकी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने साफ कर दिया है कि CET रजिस्ट्रेशन पोर्टल दोबारा नहीं खोला जाएगा। हालांकि, आरक्षित वर्ग के वे उम्मीदवार जिन्होंने समय पर जाति या अन्य प्रमाण पत्र अपलोड नहीं किया है, उन्हें परीक्षा के बाद दस्तावेज जमा करने की छूट दी जाएगी।
हाईकोर्ट में पहुंचा मामला
CET में आवेदन से वंचित रहे छह उम्मीदवारों ने इस मामले को अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी है। याचिका में पोर्टल दोबारा खोलने और आवेदन में सुधार का अवसर देने की मांग की गई है।
-
सुनवाई की संभावित तारीख: 2 या 3 जुलाई 2025
-
अगर अदालत हस्तक्षेप करती है, तो परीक्षा की समयसारणी में बदलाव संभव हो सकता है।
13 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने किया रजिस्ट्रेशन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने बताया कि इस बार 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने CET के लिए पंजीकरण कराया है। परीक्षा जुलाई 2025 में प्रस्तावित है।
इतने परीक्षा केंद्र, ऐसे होगी परीक्षा
-
कुल प्रस्तावित परीक्षा केंद्र: 1684
-
परीक्षा होगी: दो दिन में, दो शिफ्टों में
-
एक बार में बैठने की क्षमता: 4.73 लाख अभ्यर्थी
परीक्षा की तैयारियों पर नजर
-
मुख्य सचिव और HSSC चेयरमैन हिम्मत सिंह की बैठक जल्द होगी, जिसमें परीक्षा की तारीख और सुरक्षा योजना तय की जाएगी।
-
परीक्षा से 1 सप्ताह पहले सभी परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।