मौसम

Haryana Weather News: हरियाणा के 2 जिलों में तेज बारिश, इन 7 जिलों में बारिश-तूफान का अलर्ट

भिवानी, Haryana Weather News :- हरियाणा के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है। शनिवार को नारनौल और फतेहाबाद में बारिश देखने को मिली, जिसमें सबसे ज्यादा असर नारनौल में दिखाई दिया। तेज बारिश के चलते अनाज मंडी में जलभराव हो गया, जिससे वहां खड़ी कई गाड़ियां पानी में फंस गईं। गेट के पास एक वाहन बुरी तरह फंस गया जबकि एक परिवार जलभराव से गुजरता दिखाई दिया।

barish

सिरसा में दर्दनाक हादसा

सिरसा के रानियां क्षेत्र में सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। घग्घर बणी-सदेवा-मम्मड लिंक नहर (GBSM) टूट गई, जिससे तेज बहाव सड़क पर आ गया। इसी दौरान धोतड़ गांव का एक युवक अपनी बाइक से गुजर रहा था और सड़क धंसने से वह गड्ढे में जा गिरा। उसकी मौके पर मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

भिवानी में गर्मी से बेहाल सांसद

भिवानी के दिनोद गांव में जनसमस्याओं को सुनने पहुंचीं राज्यसभा सांसद किरण चौधरी भी गर्मी से परेशान हो गईं। वे मंच पर फाइल से खुद को हवा करती दिखीं, जबकि उनके आसपास मौजूद लोग भी कपड़े और कागज़ से उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास करते नजर आए।

मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ (IMD) ने हरियाणा के 7 जिलों में आंधी, बिजली गिरने और तेज बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। इनमें हिसार, रोहतक, भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर और चरखी दादरी जिले शामिल हैं। इन जिलों में शाम के समय तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

6 जुलाई का अलर्ट

IMD के अनुसार, 6 जुलाई को हरियाणा के 12 जिलों – पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

बारिश और गर्मी की तस्वीरें

  • नारनौल की गलियों में जलभराव से लोग पैदल निकलते दिखे।

  • हिसार और सोनीपत में बादल छाए रहे, मौसम में हल्की ठंडक महसूस की गई।

  • भिवानी में गर्मी का असर इतना रहा कि जनसभा के दौरान भी लोग परेशान नजर आए।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे