Haryana News: देर रात हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल, 49 HPS अधिकारियों समेत कई जिलों के DSP इधर से उधर
चंडीगढ़, Haryana News :- हरियाणा सरकार ने रविवार देर रात हरियाणा पुलिस सेवा (HPS) के 49 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। इस फेरबदल में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं, जिनमें सबसे चर्चित नाम भिवानी के डीएसपी जय भगवान का रहा। जय भगवान को करनाल के मधुबन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया है। गौरतलब है कि जय भगवान उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने हिसार की एक यूनिवर्सिटी में आयोजित पंजाबी गायक गुरदास मान के कार्यक्रम के दौरान पारंपरिक धोती-कुर्ता पहनकर मंच पर डांस किया था।

कहां-कहां हुए बदलाव?
नए एसीपी की नियुक्ति:
सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, कई प्रमुख शहरों में नए एसीपी (ACP) की तैनाती की गई है:
-
गुरुग्राम: 3 नए एसीपी
-
फरीदाबाद: 2 एसीपी
-
पंचकूला: 2 एसीपी
-
सोनीपत: 2 एसीपी
-
झज्जर: 3 एसीपी
इस बदलाव का उद्देश्य शहरी पुलिस व्यवस्था में नई ऊर्जा लाना है।
खुफिया विभाग और ट्रेनिंग यूनिट में बदलाव
करनाल के मधुबन पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, जो राज्य में प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र है, वहां 6 DSP बदले गए हैं। वहीं, खुफिया विभाग (Intelligence Unit) में भी 2 नए DSP की नियुक्ति की गई है। ये अधिकारी राज्य की आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी करेंगे।
जिलों में तैनात किए गए नए DSP
प्रदेश के विभिन्न जिलों में भी नए DSP की नियुक्ति की गई है। इनमें शामिल हैं:
-
आत्मा राम – पानीपत
-
राज सिंह – सिरसा
-
विनोद शंकर – हांसी
-
रमेश कुमार अरोड़ा – चरखी दादरी
-
साथ ही, पलवल, रेवाड़ी समेत कई अन्य जिलों में भी फेरबदल किए गए हैं।
क्या है सरकार का मकसद?
इस बड़े फेरबदल का मुख्य उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त और प्रभावी बनाना है। खासकर उन जिलों में, जहां जनसंख्या और अपराध का दबाव अधिक है, वहां अनुभवी अधिकारियों की तैनाती कर व्यवस्था में सुधार लाने की कोशिश की गई है।

