BPL Card: हरियाणा के राशन डिपो में सरसों तेल को लेकर बदले गए नियम, अब लीटर के अनुसार चुकानी होगी कीमत
चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने BPL कार्ड धारकों के लिए राशन प्रणाली में एक अहम बदलाव किया है। अब राशन डिपो से मिलने वाला सस्ता सरसों तेल सिर्फ एक लीटर ही मिलेगा। पहले की तरह दो लीटर तेल नहीं मिलेगा, हालांकि यदि कोई लाभार्थी दो लीटर तेल लेना चाहता है तो उसे 100 रुपये देने होंगे। यह फैसला सरकार ने हाल ही में एक हफ्ते पहले लिए गए निर्णय में लिया है। राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की बैठक बुधवार को राज्य मंत्री राजेश नागर की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विभाग के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहे। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में मंत्री ने बताया कि तेल की सप्लाई करने वाले मिलर्स ने बोनस और होल्डिंग चार्ज को लेकर कुछ मांगें रखी थीं। इनमें से बोनस को लेकर उनकी बात मान ली गई है।
अब तक 6 लाख BPL कार्ड किए गए रद्द
राज्य मंत्री राजेश नागर ने बताया कि सरकार की ओर से नए राशन डिपो खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस संबंध में फ़ाइल आगे भेजी जा चुकी है और जल्द ही अप्रूवल मिलने के बाद नए डिपो अलॉट किए जाएंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि पहले हरियाणा में करीब 52 लाख BPL कार्ड थे, लेकिन हाल ही में 6 लाख कार्ड रद्द कर दिए गए हैं। इन कार्डों को हटाने के पीछे सबसे बड़ी वजह लाभार्थियों की बढ़ी हुई आय बताई जा रही है।
अब एक लीटर सरसों तेल पर देने होंगे 30 रुपये
सरकार द्वारा सरसों तेल की कीमतों में बदलाव किया गया है। मंत्री के मुताबिक, साल 2018 के बाद पहली बार तेल के दाम बढ़ाए गए हैं। अब BPL परिवारों को एक लीटर सरसों तेल के लिए 30 रुपये देने होंगे। वहीं अगर वे दो लीटर तेल लेना चाहते हैं, तो उन्हें 100 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा।