हिसार जिले को बड़ी सौगात, अब बनेगा एक और आउटर बाईपास
हरियाणा :- हिसार शहर के लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए एक बड़ी योजना पर काम शुरू होने जा रहा है। डाबड़ा माइनर से तोशाम रोड और राजगढ़ रोड को जोड़ने वाले नए सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। यह सड़क उतनी ही चौड़ी होगी जितनी कि साउथ बाईपास की सड़क होती है।
10 मीटर चौड़ी सड़क का प्रस्ताव तैयार
सड़क निर्माण का जिम्मा बीएंडआर विभाग को सौंपा गया है। विभाग ने डाबड़ा माइनर क्षेत्र में बनने वाली इस सड़क की चौड़ाई 10 मीटर निर्धारित करते हुए रिवाइज्ड एस्टीमेट तैयार कर लिया है। अब यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए मुख्यालय को भेजा गया है।
75 करोड़ की लागत से होगा निर्माण
बीएंडआर अधिकारियों के अनुसार, इस सड़क के निर्माण में लगभग 75 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। इसमें एक रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का भी प्रस्ताव शामिल है। जैसे ही मुख्यालय से स्वीकृति मिलती है, डीएनआईटी तैयार करके टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
साढ़े 3 किलोमीटर लंबा होगा यह मार्ग
यह नया सड़क मार्ग डाबड़ा माइनर के ऊपर से दो हिस्सों में बनाया जाएगा। पहला हिस्सा करीब 2700 मीटर और दूसरा हिस्सा 740 मीटर लंबा होगा। कुल मिलाकर सड़क की लंबाई लगभग 3.5 किलोमीटर होगी।
जमीन पर अवैध कब्जे बने बाधा
यह जमीन सिंचाई विभाग के अधीन आती है, लेकिन इस पर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इस संबंध में एसडीएम कोर्ट में सुनवाई जारी है। कुछ मामलों में अंतिम निर्णय हो चुका है, जबकि अन्य पर प्रक्रिया चल रही है। प्रशासन का कहना है कि जैसे ही मंजूरी मिलती है, सिंचाई विभाग द्वारा कब्जे हटवाकर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।
दिल्ली रोड का ट्रैफिक होगा कम
बीएंडआर के एसआई अजीत सिंह के अनुसार, इस सड़क के बन जाने से दिल्ली रोड पर वाहनों का दबाव कम होगा और लोगों को वैकल्पिक मार्ग की सुविधा मिलेगी। इससे शहर के अंदर के ट्रैफिक में भी काफी सुधार आने की उम्मीद है।