नई दिल्ली

दिल्ली की पहचान चाहिए? तो जानिए 100 रुपये में घूमी जा सकने वाली ये 5 जबरदस्त जगहें

नई दिल्ली :- अगर आप दिल्ली घूमने का सोच रहे हैं और सोचते हैं कि कम पैसों में कहीं जाना मुमकिन नहीं, तो जनाब ज़रा रुकिए! दिल्ली में कुछ ऐसी जगहें हैं जहां आप ₹100 के अंदर भी घूम सकते हैं और वो भी बिना किसी समझौते के। इंडिया गेट और लाल किला तो हर कोई देखता है, लेकिन दिल्ली की असली खूबसूरती इन कम बजट वाली जगहों में छुपी है। एक ट्रेवल इन्फ्लुएंसर की मानें, तो ₹100 के अंदर आप दिल्ली की 5 शानदार जगहों का मज़ा ले सकते हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी हैं वो जगहें:

PALACE

1. सनकेन म्यूजियम, हुमायूं का मकबरा

दिल्ली के हुमायूं के मकबरे में हाल ही में देश का पहला सनकेन म्यूजियम खोला गया है। यह म्यूजियम ऐतिहासिक बावड़ियों से प्रेरित है और यहां मुगल इतिहास, हुमायूं की जिंदगी और निजामुद्दीन क्षेत्र की विरासत को दर्शाया गया है।

  • टिकट शुल्क: ₹50 प्रति व्यक्ति

  • समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

  • बंद रहता है: सोमवार को

2. कुतुब मीनार का लाइट एंड साउंड शो

हर शाम कुतुब मीनार पर लाइट और साउंड शो आयोजित होता है, जो देखने लायक होता है। दिनभर घूमने के बाद रात को इस शो का आनंद लिया जा सकता है।

  • टिकट शुल्क: ₹35 (एंट्री टिकट), शो के लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं

  • समय: सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक (शो रात 8 बजे)

  • बंद नहीं होता, रोज खुला रहता है

3. नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (जयपुर हाउस)

इंडिया गेट के पास स्थित यह आर्ट गैलरी उन लोगों के लिए खास है जिन्हें भारतीय कला और मूर्तियों में दिलचस्पी है। यहां की बारीकी से गढ़ी मूर्तियां और सुंदर पेंटिंग्स दिल को छू लेती हैं।

  • टिकट शुल्क: ₹20 प्रति व्यक्ति

  • समय: सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक

  • खुला रहता है: मंगलवार से रविवार तक

4. नेहरू प्लैनेटेरियम (तारामंडल)

अगर आप अंतरिक्ष, ग्रह-नक्षत्रों और तारों में दिलचस्पी रखते हैं तो नेहरू तारामंडल जरूर जाएं। यहां आपको अंतरिक्ष से जुड़ी जानकारियां मिलेंगी और मज़ेदार 2D शो भी देखने को मिलेंगे।

  • टिकट शुल्क: ₹111 (GST समेत)

  • समय: सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक

  • हिंदी शो टाइम: 12PM, 3PM, 6PM

  • इंग्लिश शो टाइम: 11AM, 5PM

  • बंद रहता है: सोमवार को

5. लाल किला एग्जीबिशन

लाल किला तो आपने देखा होगा, लेकिन अंदर की एग्जीबिशन देखी है? नहीं देखी तो ज़रूर देखें। यहां भारत के इतिहास, संस्कृति और स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी चीज़ें देखने को मिलती हैं।

  • एंट्री टिकट: ₹50

  • एग्जीबिशन टिकट: ₹100 (अलग से)

  • समय: सूरज निकलने से लेकर सूरज ढलने तक

  • बंद रहता है: सोमवार को

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे