नई दिल्ली

आधार सुधार के लिए अब इन दस्तावेजों को माना जाएगा मान्य, UIDAI ने जारी किए नए नियम

नई दिल्ली :- अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि, फोटो या मोबाइल नंबर जैसी जानकारी गलत है या पुरानी हो चुकी है, तो अब उसे अपडेट कराना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने 2025-26 के लिए आधार सुधार से जुड़े नियमों और दस्तावेज़ों की एक नई सूची जारी की है।

Aadhar card

क्यों जरूरी है आधार अपडेट कराना?

आधार कार्ड भारत में पहचान और पते के सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। इसका इस्तेमाल बैंकिंग, सरकारी योजनाओं, स्कूल-कॉलेज एडमिशन और पहचान के रूप में किया जाता है। अगर इसमें कोई भी जानकारी गलत है, तो आपके जरूरी काम अटक सकते हैं। इसलिए UIDAI ने आधार अपडेट के लिए नियमों को और सख्त व स्पष्ट कर दिया है।

14 जून 2026 तक मुफ्त ऑनलाइन अपडेट की सुविधा

UIDAI ने 14 जून 2026 तक ऑनलाइन आधार अपडेट की सुविधा बिल्कुल फ्री कर दी है। यानी अगर आप सिर्फ पता जैसे सीमित डिटेल्स को अपडेट करना चाहते हैं, तो ये काम आप घर बैठे कर सकते हैं – वो भी बिना किसी शुल्क के। लेकिन अगर आप नाम, जन्मतिथि, फोटो, मोबाइल नंबर या बायोमेट्रिक जानकारी में बदलाव करना चाहते हैं, तो इसके लिए नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना जरूरी है। वहां ₹50 का शुल्क लगेगा।

आधार अपडेट के लिए जरूरी दस्तावेज

UIDAI ने आधार सुधार के लिए कुछ दस्तावेजों की सूची तय की है, जो 2025-26 में मान्य माने जाएंगे:

  • पहचान प्रमाण (ID Proof): पासपोर्ट, पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस

  • पते का प्रमाण (Address Proof): राशन कार्ड, बिजली बिल, बैंक पासबुक, टेलीफोन या गैस बिल

  • जन्मतिथि प्रमाण (DOB Proof): जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट

  • फोटो: हाल की खींची गई पासपोर्ट साइज फोटो

इनमें से संबंधित दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी ऑनलाइन अपडेट के समय अपलोड करनी होगी, और ऑफलाइन अपडेट के समय मूल दस्तावेज़ साथ ले जाना होगा।

विदेशी नागरिकों और NRI के लिए भी नियम

जो NRI, OCI कार्डधारक या विदेशी नागरिक भारत में रह रहे हैं, उनके लिए भी UIDAI ने नियम तय किए हैं। अगर कोई व्यक्ति भारत में लगातार 182 दिन से ज्यादा समय से रह रहा है, तो वह आधार बनवा सकता है या अपडेट करा सकता है। इसके लिए उसे OCI कार्ड, विदेशी पासपोर्ट और मान्य वीज़ा की कॉपी देनी होगी।

आधार कार्ड ऑफलाइन कैसे अपडेट करें?

अगर आपको बायोमेट्रिक, नाम, जन्मतिथि या फोटो अपडेट करनी है, तो इसके लिए आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा। वहां आपको आधार अपडेट फॉर्म भरना होगा। साथ में संबंधित दस्तावेज़ जमा करने होंगे। जरूरत पड़ने पर बायोमेट्रिक वेरीफिकेशन भी किया जाएगा। ₹50 का शुल्क देने के बाद आपको एक URN नंबर मिलेगा, जिसकी मदद से आप अपडेट स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

घर बैठे ऑनलाइन आधार अपडेट करने का तरीका

अगर आप सिर्फ पता जैसी जानकारी अपडेट करना चाहते हैं, तो इसके लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं: https://myaadhaar.uidai.gov.in

  1. अपने आधार नंबर और OTP से लॉगिन करें

  2. “Update Demographics Data” विकल्प पर क्लिक करें

  3. सही जानकारी भरें

  4. जरूरी दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें

  5. फॉर्म सबमिट करें और URN नोट करें

आप इस URN से अपडेट की स्थिति वेबसाइट पर ही चेक कर सकते हैं।

जरूरी चेतावनी: दो आधार नंबर होने पर क्या होगा?

UIDAI ने यह भी साफ कर दिया है कि अगर किसी व्यक्ति के पास गलती से दो या उससे अधिक आधार नंबर हैं, तो केवल पहला जारी किया गया आधार ही मान्य रहेगा। बाकी सभी आधार नंबर स्वतः रद्द कर दिए जाएंगे। इसलिए नया आधार बनवाने की बजाय पुराने को ही अपडेट कराना बेहतर है।

10 साल पुराने आधार के लिए अनिवार्य अपडेट

जिन लोगों का आधार कार्ड 10 साल से अधिक पुराना है और उसमें अब तक कोई अपडेट नहीं हुआ है, उनके लिए UIDAI ने अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया है। इससे न सिर्फ आपकी पहचान मजबूत होगी, बल्कि सरकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने में भी कोई अड़चन नहीं आएगी।

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे