नई दिल्ली

PM Kisan Yojana: खुशखबरी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त की तिथि जारी

नई दिल्ली :- देशभर के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है। जुलाई का दूसरा सप्ताह बीत चुका है, लेकिन अभी तक किसानों के बैंक खातों में ₹2000 की यह किस्त नहीं पहुंची है। ऐसे में कई किसान यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर कब आएगा उनका पैसा? अगर आप भी इन्हीं में से हैं, तो आइए जानते हैं 20वीं किस्त से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी।

kisan 2 1

पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि यह किस्त 20 जून 2025 को जारी कर दी जाएगी, लेकिन वह तारीख बीतने के बाद अब जुलाई का भी आधा महीना निकल चुका है और अब तक आधिकारिक तौर पर कोई नई तारीख घोषित नहीं हुई है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स और सूत्रों के मुताबिक यह किस्त 19 जुलाई 2025 को किसानों के खातों में आ सकती है। यह जानकारी अभी औपचारिक रूप से UIDAI या कृषि मंत्रालय की तरफ से कन्फर्म नहीं की गई है।

अब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 19 किस्तें किसानों को जारी की जा चुकी हैं। हर बार की तरह इस बार भी संभावना है कि 20वीं किस्त प्रधानमंत्री द्वारा ही किसी बड़े कार्यक्रम के दौरान जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को पीएम मोदी बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। ऐसे में अनुमान है कि अगली सुबह यानी 19 जुलाई को किस्त जारी की जा सकती है।

अब तक की किस्तों की तारीखें:

किस्त संख्या तारीख राशि
19वीं किस्त 24 फरवरी 2025 ₹2000
18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 ₹2000
17वीं किस्त 18 जून 2024 ₹2000
  1. e-KYC पूरा हो चुका हो

  2. आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो

  3. बैंक डिटेल्स सही हों (IFSC कोड, अकाउंट नंबर आदि)

  4. खतौनी (भूमि रिकॉर्ड) अपडेट हो

  5. मोबाइल नंबर आधार और पोर्टल पर सही हो

  6. लाभार्थी सूची में नाम दर्ज हो

ऐसे चेक करें कि पैसा आया है या नहीं:

  • सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

  • Farmer Corner” में जाएं और “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।

  • वहां आप आधार नंबर, बैंक खाता नंबर या मोबाइल नंबर डालकर किस्त की स्थिति देख सकते हैं।

  • स्क्रीन पर आपको जानकारी मिलेगी कि आपका पैसा आया है, प्रक्रिया में है या कोई त्रुटि है।

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे