Sonipat Roads: सोनीपत की 9 सड़कों का होगा कायाकल्प, 20 गांवों को मिलेगा सीधा फायदा
चंडीगढ़ :- हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा क्षेत्र के लोगों के लिए राहत की खबर है। PWD विभाग ने इलाके की 9 महत्वपूर्ण सड़कों को दोबारा बनाने का निर्णय लिया है। इन सड़कों को लेकर पंचकूला स्थित मुख्यालय से अंतिम मंजूरी मिल चुकी है और निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
13.79 करोड़ रुपये होंगे खर्च
सूत्रों के अनुसार, इन सड़कों के पुनर्निर्माण पर लगभग 13.79 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। विभाग का कहना है कि अगले 15 दिनों के भीतर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी ताकि निर्माण कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो।
पहले नहीं मिली थी मंजूरी
बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में PWD विभाग ने खरखौदा की 9 सड़कों के लिए बजट प्रस्ताव बनाकर मुख्यालय को भेजा था। हालाँकि, जून 2025 में सिर्फ एक सड़क – खरखौदा से मटिंडू वाया मोरखेड़ी रोड – को मंजूरी मिली थी। शेष 9 सड़कों पर कोई निर्णय नहीं हुआ था, लेकिन अब लगभग 7 महीने बाद इन सड़कों को भी हरी झंडी दे दी गई है।
किन गांवों को मिलेगा लाभ?
इन सड़कों के बनने से करीब 20 गांवों के लोगों को सीधा फायदा मिलेगा। यह सड़कें लंबे समय से खराब हालत में थीं और बारिश के दिनों में जलभराव और कीचड़ जैसी समस्याएं ग्रामीणों के लिए बड़ी परेशानी बन जाती थीं। सड़क निर्माण के बाद ये समस्याएं काफी हद तक कम हो जाएंगी। साथ ही, स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और दैनिक यात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम हो जाएगी।
विधायक कोटे से मिल रहा समर्थन
जानकारी के अनुसार, इन सड़कों का निर्माण कार्य विधायक निधि के दूसरे फेज के अंतर्गत कराया जाएगा। पहले फेज में भी कुछ सड़कों को सुधारने का कार्य हो चुका है। अब दूसरे चरण में यह 9 सड़कें बनेंगी, जिससे इलाके के समग्र विकास को गति मिलेगी।