हरियाणा में इन 40 अवैध फार्म हाउसों पर चलेगा बुलडोजर, वन विभाग ने दी कार्रवाई की चेतावनी
गुरुग्राम :- हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सोहना क्षेत्र में वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए फार्म हाउसों के खिलाफ सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। अरावली की पहाड़ियों पर करीब 80 एकड़ वन भूमि पर 40 फार्म हाउस अवैध रूप से बनाए गए हैं।
इन क्षेत्रों में हैं फार्म हाउस
वन विभाग के अनुसार, ये अवैध फार्म हाउस मुख्य रूप से गैरतपुर बास और रायसीना की पहाड़ी क्षेत्र में बनाए गए हैं। ये सभी निर्माण बिना अनुमति के किए गए थे और विभाग ने पहले कई बार नोटिस देकर इन्हें हटाने को कहा था, लेकिन कोई असर नहीं हुआ।
कोर्ट में गया मामला, दो को स्टे
जब विभाग ने सख्ती दिखाई तो मामला अदालत में पहुंचा। कोर्ट ने इनमें से केवल दो फार्म हाउसों को स्टे दिया है, बाकी सभी पर कार्रवाई की अनुमति मिल चुकी है।
आज 16 जुलाई को होगी बड़ी कार्रवाई
सोहना के वन अधिकारी संजय यादव ने जानकारी दी कि आज 16 जुलाई को इन सभी अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया जाएगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और प्रशासन का सहयोग भी लिया जा रहा है।
पुलिस बल रहेगा तैनात
कार्रवाई के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। अधिकारी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।
वन क्षेत्र की सुरक्षा है प्राथमिकता
वन विभाग का कहना है कि इस कार्रवाई का मकसद केवल अवैध निर्माण हटाना नहीं, बल्कि पर्यावरण और वन क्षेत्र की रक्षा करना भी है। अरावली पहाड़ियों में लगातार हो रहे निर्माणों से प्राकृतिक संतुलन पर असर पड़ा है और भूजल स्तर भी गिरा है।
भविष्य में भी चलेगा अभियान
विभाग ने साफ कर दिया है कि इस तरह के अवैध निर्माणों पर भविष्य में भी नजर रखी जाएगी। अगर कोई और अवैध कब्जा सामने आता है तो उस पर भी तत्काल कार्रवाई होगी।