इस बार भी HSSC CET का आयोजन NTA के जिम्मे, दूसरे जिलों के अभ्यर्थियों के लिए फ्री बस सेवा की सुविधा
चंडीगढ़ :- हरियाणा में ग्रुप-C पदों के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) एक बार फिर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के ज़रिए करवाई जा रही है। यह परीक्षा 26 और 27 जुलाई को आयोजित होगी और इसकी सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। एचएसएससी (HSSC) और एनटीए मिलकर इस बार भी CET परीक्षा को चार शिफ्टों – दो सुबह और दो शाम – में आयोजित करेंगे। पिछली बार की तरह इस बार भी लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे।
परीक्षार्थियों के लिए फ्री बस सेवा
सरकार ने इस परीक्षा में बैठने जा रहे उम्मीदवारों की सुविधा के लिए फ्री बस सेवा की घोषणा की है। जो परीक्षार्थी 100 किलोमीटर से ज्यादा दूर के परीक्षा केंद्र पर जा रहे हैं, उनके लिए इंटरचेंज प्वाइंट बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें सफर में कोई परेशानी न हो। खास बात ये है कि महिला परीक्षार्थी अपने एक परिजन के साथ इस मुफ्त बस सेवा का लाभ ले सकेंगी। साथ ही दिव्यांग अभ्यर्थियों को उनके घर से ही फ्री यात्रा सुविधा मिलेगी।
एक दिन पहले और बाद तक मिलेगी यात्रा सुविधा
दूर-दराज के जिलों से आने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के एक दिन पहले और एक दिन बाद तक यात्रा की सुविधा मुफ्त मिलेगी। रुकने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से रात्रि विश्राम की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा हर जिले में एक टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है ताकि किसी भी तरह की मदद ली जा सके। अगर आप इस सेवा का लाभ लेना चाहते हैं तो lhartrans.gov.in/advance-booking-for-cet-2025 वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अग्रिम सीट बुकिंग कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड भी हो चुके हैं जारी
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और जान सकते हैं कि उन्हें परीक्षा किस जिले में और किस तारीख को देनी है। इस जानकारी के आधार पर अभ्यर्थी अपनी यात्रा का सही प्लान बना सकते हैं।