Haryana News

उदयपुर से चंडीगढ़ के बीच नई ट्रेन सेवा शुरू, हरियाणा के इन स्टेशनों पर मिलेगा ठहराव

चंडीगढ़ :- हरियाणा सहित उत्तर भारत के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब चंडीगढ़ और उदयपुर के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो गई है। यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन संचालित की जाएगी, जिससे विशेष रूप से उदयपुर संभाग के यात्रियों को चंडीगढ़ तक सीधी यात्रा की सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाए जाने के अवसर पर उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का धन्यवाद व्यक्त किया और कहा कि इससे दोनों शहरों के बीच आवागमन और संपर्क में मजबूती आएगी।

Train

ऐसा रहेगा ट्रेन का शेड्यूल

पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने जानकारी दी कि इस ट्रेन का संचालन शेड्यूल तय कर लिया गया है। ट्रेन नंबर 20989 हर बुधवार और शनिवार को दोपहर 4:05 बजे उदयपुर से रवाना होकर अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 20990 हर गुरुवार और रविवार को सुबह 11:20 बजे चंडीगढ़ से रवाना होकर अगले दिन सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

नई चंडीगढ़-उदयपुर ट्रेन दोनों दिशाओं में जिन प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी, वे इस प्रकार हैं:
राणा प्रतापनगर उदयपुर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट।

रेल मंत्री का जताया आभार

गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि हाल ही में दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात के दौरान चंडीगढ़-उदयपुर ट्रेन सेवा शुरू करने का अनुरोध किया गया था, जिसे रेल मंत्री ने तुरंत स्वीकृति प्रदान की। इसके लिए उन्होंने रेल मंत्रालय का आभार जताया और इसे यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस नई सेवा से राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बड़ा राहत मिलेगी।

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे