Haryana News: हरियाणा में स्टूडेंट्स की हुई बल्ले-बल्ले, अब बस में 150 KM तक कर सकेंगे फ्री सफर
हरियाणा :- अब कॉलेज जाने वाले छात्रों को रोज़ का किराया जेब से नहीं देना पड़ेगा। हरियाणा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री रोडवेज बस पास देने का फैसला किया है। ये सुविधा उन छात्रों को दी जाएगी जिनका कॉलेज उनके घर से 10 किलोमीटर या उससे ज्यादा दूर है।
विभाग ने मांगा पात्र छात्रों का डेटा
उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त कॉलेजों के प्रिंसिपलों से ऐसे छात्रों की लिस्ट मांगी है जो इस योजना के लिए पात्र हैं। मकसद साफ है – छात्रों को पढ़ाई के लिए आने-जाने में आर्थिक मदद देना और सफर को आसान बनाना।
150 किलोमीटर तक मिलेगी फ्री यात्रा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ये बस पास 150 किलोमीटर तक के सफर के लिए मान्य होंगे। पास की वैधता 6 महीने होगी और उसके बाद इसे रिन्यू करवाया जा सकेगा। कुछ विशेष परिस्थितियों में जरूरतमंद छात्रों को रियायती दरों पर भी पास मिल सकते हैं।
हर साल 10,000 छात्रों को होगा फायदा
इस योजना से हर साल लगभग 10 हजार स्टूडेंट्स को लाभ मिलने का अनुमान है। कॉलेज प्रशासन हर छह महीने में पात्र छात्रों को पास दिलवाने का काम करेगा। इसके लिए कॉलेज को अपनी मान्यता का प्रमाण पत्र और पात्र छात्रों की सूची नजदीकी रोडवेज डिपो को भेजनी होगी, जिसके बाद डिपो अधिकारी पास जारी करेगा।
कॉलेजों को निर्देश जारी
खेड़ी गुजरान कॉलेज के एडमिशन संयोजक डॉ. सुनील कुमार के मुताबिक, विभाग की तरफ से छात्रों की सूची तैयार करने के आदेश आ चुके हैं। पास उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिनका कॉलेज उनके घर से कम से कम 10 किलोमीटर दूर है।
छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
इस पहल से फरीदाबाद के हजारों छात्रों को आर्थिक राहत मिलेगी और उनका कॉलेज का सफर अब न सिर्फ सस्ता, बल्कि सुविधाजनक भी होगा। पढ़ाई की राह में एक बड़ी रुकावट अब दूर होती नजर आ रही है।