जींद न्यूज़

Auto Fair News: अब ऑटो वाले ले सकेंगे सिर्फ इतना किराया, ज्यादा लेने पर ठुकेगा जुर्माना

जींद :-  जींद में ऑटो चालक सवारियों से मनमर्जी किराया वसूल रहे हैं. ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूलने की लगातार शिकायतों के बाद प्रशासन ने भी सख्त कदम उठाया है इसी के चलते अब ऑटो यूनियनें Backfoot पर आ गई हैं. अब  शहर में ऑटो चालक ग्राहकों से 10 व 20 रुपए ही प्रति सवारी किराया ले सकेंगे. यदि कोई ऑटो ज्यादा दूर जाता है तो वह ₹20 प्रति सवारी लेगा तथा नजदीक तक सफर करने वाले यात्री को केवल ₹10 ही देने होंगे.

auto 2

ज्यादा किराया वसूलने पर होगा जुर्माना 

ई-रिक्शा चालकों के लिए भी यही रेट होंगे, इसके लिए शहर की दोनों ऑटो यूनियनों ने बैठक कर प्रस्ताव पास किए हैं. तथा उनकी तरफ से कहा गया है कि जो भी ज्यादा किराया लेगा उस पर जुर्माना होगा. यही नहीं प्रशासन भी ज्यादा किराया वसूलने की शिकायत पर चालान करेगा. पहले ऑटो चालक यात्रियों से कुछ ही दूरी के लिए 20 व 30, 40 रुपए प्रति व्यक्ति किराया वसूल रहे थे. दोनों यूनियनों के फैसले के अनुसार तय Rate 19 मार्च से ही लागू किए गए हैं.

हर रोज शहर में दौड़ते हैं 4000 से ज्यादा Auto 

आपको बता दें, शहर में Daily 4 हजार से ज्यादा ऑटो सड़काें पर दौड़ते हैं. जब से नया बस स्टैंड शहर के बाहर Shift हुआ है, ऑटो चालक यात्रियों से अपनी मर्जी के अनुसार किराया वसूल रहे हैं, इसको लेकर कई बार प्रशासन ने भी जवाब मांगा है. हरियाणा ऑटो रिक्शा यूनियन जिला जींद के प्रधान विजय दलाल की अध्यक्षता में शनिवार को यूनियन Office में बैठक का आयोजन किया गया. इसी प्रकार दूसरी यूनियन हरियाणा प्रदेश ऑटो रिक्शा कल्याण संघ के जिला प्रधान मनजीत सिंह रेढू की अध्यक्षता में संबंधित कार्यालय में संपन्न हुई.

 ऑटो यूनियन ने तय किये रेट 

दोनों यूनियनों की मीटिंगों में ऑटो किराए को लेकर निर्णय लिया गया है कि शहर के अंदर ऑटो रिक्शा व ई-रिक्शा का किराया कम से कम 10 रुपए और ज्यादा 20 रुपए निर्धारित किया गया है. यदि कोई ऑटो चालक इस निर्धारित किराए के अतिरिक्त ज्यादा किराया लेता हुआ मिला तो प्रशासन और यूनियन उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी. वर्तमान में ऑटो वाले सवारियों से 20, 30 और 40 रुपए प्रति व्यक्ति किराया वसूल रहे है.

 यह रेट किए गए हैं तय 

  • नए बस अड्डे से एसडी स्कूल, देवीलाल चौक: किराया 10 रुपए
  • रेलवे स्टेशन/ जंक्शन तक का किराया: 20 रुपए
  • पटियाला चौक से लेकर SD स्कूल/देवीलाल चौक का किराया: 10 रुपए
  • सभी बाइपास से बाइपास तक का किराया: 20 रुपए प्रति यात्री

ज्यादा किराया लिया ताे हाेगी कार्रवाई: RTA

मोटर व्हीकल आफिसर, आरटीए, जींद, संजीव कौशिक ने बताया कि तीन मार्च को Meeting में ज्यादा किराए को लेकर संज्ञान लिया गया था. उन्होंने बताया कि शहर में ऑटो चालकों द्वारा ज्यादा किराया वसूलने की शिकायतें मिली थी, जिस पर उन्होंने स्वयं Market में जाकर Check किया. अब यूनियनों ने  रेट तय किया है तो अच्छी बात है और इससे ज्यादा किराया वसूलते हुए कोई पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे