ई- टेंडरिंग पर हरियाणा CM का बड़ा बयान, बोले- पहले 50 लाख लगाकर सरपंच बनते है फिर उन्हें पूरा करते हैं
भिवानी :- CM मनोहर लाल खट्टर ने हरियाणा के भिवानी दौरे के दौरान बवानीखेड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के दौरान सरपंचों ने E-Tendering का मुद्दा CM मनोहर लाल के सामने रखा. पिछले करीब 4 महीनों से सरपंच ई- टेंडरिंग का विरोध कर रहे है. तब CM ने लोगों से पूछा कि क्या ई-टेंडरिंग लागू करना Government का सही फैसला है या गलत? CM के सवाल का जवाब देते हुए लोगों ने हां में जवाब दिया.
बेमौसम बारिश के कारण खराब हुई फसलों का किया मुआयना
CM Manohar Lal Khattar ने कहा कि पहले 50- 50 लाख रुपए लगाकर सरपंच बनते हैं फिर उन्हें पूरा भी करते हैं. परंतु ई- टेंडरिंग व्यवस्था के आने से सरपंचों के 50 लाख रुपये कमाने का रास्ता बंद हो गया है. इसके बाद CM ने तिगड़ाना में बेमौसम बारिश के कारण खराब हुई फसलों का मुआयना किया, और किसानों को आश्वस्त करते हुए May महीने तक मुआवजा जारी करने की बात कही. इसके बाद CM ने घोषणा करते हुए कहा कि Online निकाली हुई जमीन की फर्द के लिए अबसे किसी अप्रूवल की जरूरत नहीं होगी.
तिगड़ाना में बाबा परमहंस जटाधारी के किए दर्शन दर्शन
CM मनोहर लाल ने भिवानी के तिगड़ाना गांव में बाबा परमहंस जटाधारी मंदिर में बाबा के दर्शन किए. इसके बाद CM ने ग्रामीणों से जनसभा करते हुए कहा कि सरकार के 2 साल Covid-19 के चलते खराब हो गए, जिस वजह से वह किसी नए कार्य की शुरुआत नहीं कर पाए. इसके बाद उन्होंने बताया कि किसानों को वित्तीय सहायता देने के लिए मुआवजे के रूप में अब 4- 5 रुपए की बजाए 500 रुपये दिए जा रहे हैं. इसके अलावा CM विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली नीतू घनघस से भी मिले, नीतू को Gold मैडल जितने पर बधाई देने के साथ- साथ उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की.
शराब के ठेके गांव से दूर किए जाएंगे Shift
इस दौरे के दौरान CM मनोहर लाल के साथ स्थानीय विधायक विशंभर वाल्मीकि, भिवानी पुलिस अधीक्षक, कृषि मंत्री जेपी दलाल और भिवानी के उपायुक्त उपस्थित रहे. इस दौरे के दौरान CM ने 6 एकड़ में फसल खरीद केंद्र बनाने की घोषणा की. वहीं प्रत्येक गांव में सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए शराब के ठेके गांव से 2 किलोमीटर दूर Shift करने की बात कही. वहीं कार्यक्रम में मौजूद व्यक्तियों ने बारी- बारी से अपनी समस्याएं CM मनोहर लाल के सामने रखी.