मनोरंजनजींद न्यूज़

Jind News: जल्द बड़े पर्दे पर नजर आएगा हरियाणा का छोरा, साथ में दिखाई देंगे अरबाज खान, सपना चौधरी जैसे बड़े सितारे

जींद, मनोरंजन डेस्क :- इन दिनों पूरे देश में हरियाणवी कलाकार छाए हुए हैं. एक समय ऐसा था जब पूरे देश में ही Bollywood का दबदबा था. अब इसके विपरीत अन्य राज्यों की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री भी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी दिशा में अब आपको हरियाणा का दम Bollywood में भी देखने को मिलेगा. इन दिनों हरियाणवी संस्कृति व सभ्यता को लेकर बॉलीवुड में भी फिल्में बनाई जा रही है. यह फिल्में हरियाणा के साथ-साथ पूरे भारत में काफी Hit भी हो रही है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

news 2

IPL के ऐड में नजर आएगा हरियाणा के जींद का छोरा 

अब हरियाणा का जलवा IPL में भी देखने को मिलेगा.  बता दे कि आईपीएल के स्पॉन्सर एवीपीएल ड्रोन के विज्ञापन में आईपीएल टीम व बॉलीवुड हीरो अरबाज खान के साथ जींद जिले के गांव दनौदा का छोरा व लोक कलाकार बिंदर दनौदा भी दिखाई देने वाला है. यह हरियाणा प्रदेश के लिए काफी गौरव की बात है. इसके लिए चंडीगढ़ में विज्ञापन का Shoot भी हो चुका है, अब इसे जल्द से जल्द छोटे और बड़े पर्दे पर प्रसारित किया जाएगा.

साथ दिखाई देंगे ये बड़े-बड़े स्टार  

आईपीएल के स्पॉन्सर एवीपीएल ड्रोन के विज्ञापन में गांव दनौदा के लोक कलाकार बिंदर दनौदा, बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और आईपीएल के मशहूर खिलाड़ी अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर एवं सैम करण आदि दिखाई देंगे. बता दें कि यह ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले Haryana के पहले कलाकार होंगे. इसी संबंध में बिंदर के ज्यादातर गीत और फिल्में डायरेक्ट करने वाले डायरेक्टर रमेश चहल ने जानकारी देते हुए बताया कि विज्ञापन का शूट पूरा हो चुका है.

Social Media पर तेजी से वायरल हो रही है तस्वीरें 

इस विज्ञापन का Shoot हरियाणा के ही डायरेक्टर रयान चौहान ने किया है. इस विज्ञापन में बिंदर के अलावा सपना चौधरी, दिव्यांका सिरोही और खुशी बालियान भी नजर आएंगी. इन दिनों इस ऐड से जुड़ी हुई कुछ तस्वीरें भी Social Media  पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि इसमें अरबाज खान सपना चौधरी व बिंदर भी है.

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे