हरियाणा में रोजगार की बड़ी सौगात, इस इलाके में 800 एकड़ में बनेगा सुजुकी का नया प्लांट
चंडीगढ़ :- हरियाणा के युवाओं के लिए खुशखबरी है। सोनीपत जिले के खरखौदा स्थित IMT (Industrial Model Township) में अब एक और बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी निवेश करने जा रही है। मारुति सुजुकी के बाद अब जापान की दिग्गज कंपनी सुजुकी ने भी यहां अपने नए टू-व्हीलर प्लांट की नींव रखने की तैयारी तेज कर दी है।
100 एकड़ में बनेगा टू-व्हीलर निर्माण प्लांट
सुजुकी ने खरखौदा IMT में 100 एकड़ जमीन खरीदी है और जल्द ही इस पर निर्माण कार्य शुरू होगा। फिलहाल पहले चरण में जमीन की सफाई का काम चल रहा है ताकि निर्माण में किसी प्रकार की बाधा न आए। यह प्लांट विशेष रूप से दोपहिया वाहनों (Two-Wheelers) के निर्माण पर केंद्रित होगा।
मारुति के बाद दूसरा बड़ा निवेश
खरखौदा IMT पहले से ही ऑटोमोबाइल सेक्टर का हब बनता जा रहा है। यहां पहले से ही मारुति सुजुकी का 800 एकड़ में एक बड़ा प्लांट निर्माणाधीन है। अब सुजुकी का यह नया प्रोजेक्ट दूसरा सबसे बड़ा निवेश होगा। इसके अलावा यूनो मिंडा कंपनी भी यहां 95 एकड़ में अपना प्लांट बना रही है।
रोजगार के नए अवसर
HSIIDC (हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम) के एस्टेट अधिकारी नरेश रोहिल्ला ने बताया कि सुजुकी द्वारा भूमि पूजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। निर्माण कार्य और आधारभूत ढांचे को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। उनके अनुसार, इस क्षेत्र में तेजी से बढ़ते ऑटोमोबाइल प्रोजेक्ट्स की वजह से हजारों नौजवानों को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिलेंगे। इससे न सिर्फ सोनीपत बल्कि पूरे हरियाणा के औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी।
खरखौदा IMT बन रहा है ऑटोमोबाइल हब
मारुति, सुजुकी और यूनो मिंडा जैसी दिग्गज कंपनियों का एक ही क्षेत्र में निवेश करना यह साबित करता है कि खरखौदा IMT धीरे-धीरे एक ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री हब के रूप में उभर रहा है। यहां लगने वाले प्लांट्स न केवल वाहनों का निर्माण करेंगे, बल्कि इससे जुड़े हजारों छोटे-बड़े उद्योगों को भी बल मिलेगा।