CCTV मे कैद हुआ स्कूटी चलाता हुआ सांड, लोग बोले ये तो अद्भुत है भाई
नई दिल्ली :- सांडों की मस्ती और उत्पाती हरकतें तो आपने अक्सर सुनी होंगी, लेकिन इस बार एक सांड ने कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया। ऋषिकेश की एक सड़क पर एक सांड ने स्कूटी चलाने की कोशिश की और उसका ये कारनामा CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्कूटी पर चढ़ा सांड, बिना एक्सीलरेटर स्कूटी दौड़ी
CCTV फुटेज में दिखता है कि एक सांड आराम से सड़क पर टहल रहा था। तभी उसकी नजर एक किनारे खड़ी स्कूटी पर पड़ी। कुछ देर तक उसने स्कूटी को गौर से देखा और फिर अचानक अपनी आगे की दो टांगों से स्कूटी पर चढ़ गया। हैरानी की बात ये रही कि स्कूटी बिना एक्सीलरेटर के चलने लगी और तेज रफ्तार पकड़ ली।
ब्रेक का नॉलेज नहीं था, दीवार से टकराया
स्कूटी ने जैसे ही रफ्तार पकड़ी, सांड को ये समझ नहीं आया कि इसे कैसे रोका जाए। नतीजा ये हुआ कि कुछ ही सेकंड में स्कूटी दीवार से जा टकराई। सांड गिरते-गिरते बचा, फिर कुछ संभला और चार पैरों पर वापस खड़ा होकर वहां से शान से चलता बना।
वीडियो में तीन एंगल, लोग बोले: लाइसेंस दिखाओ
इस वायरल वीडियो की लंबाई करीब 32 सेकंड की है, जिसमें एडिटिंग के ज़रिए तीन अलग-अलग कैमरों के एंगल जोड़े गए हैं ताकि पूरी घटना साफ दिखाई दे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर इसे @askbhupi नाम के यूजर ने पोस्ट किया और मजेदार कैप्शन लिखा:
“इंसानों को स्कूटी चोरी करते देखा है, लेकिन ऋषिकेश में सांड भी स्कूटी का शौक रखने लगे हैं।”
कमेंट सेक्शन में बाढ़: “भाई, ड्राइविंग लाइसेंस है?”
वीडियो को अब तक 50 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। लोग इसपर जमकर मजे ले रहे हैं:
-
एक यूजर ने लिखा: “सांड दिशा भटक गया है!”
-
दूसरा बोला: “पहली बार देखा, कोई जानवर स्कूटी पर फर्राटा मार रहा हो!”
-
एक और यूजर ने हंसते हुए कहा: “ड्राइविंग लाइसेंस चेक करो, कहीं फर्जी न हो!”
ये सांड बना इंटरनेट सेंसेशन
इस अनोखी हरकत ने न सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि ये भी दिखा दिया कि सांड भी अगर ठान ले तो ट्रेंड बना सकता है। अब अगली बार जब आप अपनी स्कूटी सड़क पर खड़ी करें, तो एक बार इधर-उधर जरूर देख लें… क्या पता कोई और ‘राइडर’ मौके की तलाश में हो!