Sapna Choudhary Dance: गोविंदा के गाने पर सपना चौधरी पर साड़ी पहन किया मस्त डांस, फैन्स बोले अंखियों से गोली मारे
मनोरंजन डेस्क :- हरियाणा की देसी क्वीन अपने डांस के जलवे से हर किसी के दिल पर छाई हुई है. डांस के मामले में कोई भी Sapna Choudhary का मुकाबला नहीं कर सकता. अपने Dance के बलबूते पर सपना ने एक अलग मुकाम हासिल किया है. आज सपना ऊंचाइयां छू रही है. रागिनी गाकर अपने करियर की शुरुआत करने वाली अभिनेत्री आज एक-एक स्टेज शो के लिए लाखों रुपए फीस Charge करती है.
Bigg Boss में ले चुकी है भाग
न केवल हरियाणा बल्कि आसपास के राज्यों व देश विदेश में भी सपना चौधरी के चाहने वालों की List बहुत लंबी है. इसका अंदाजा आप उनके किसी भी स्टेज शो से लगा सकते हैं. जब कहीं सपना का स्टेज शो होता है तो मैदान खचाखच भरा होता है. आपको बता दे कि सपना बिग बॉस (Bigg Boss) का भी हिस्सा रह चुकी है. अपने बेहतरीन डांस Moves और कातिलाना अदाओं से सबके दिलों में जगह बना चुकी सपना हमेशा Limelight में रहती है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
आए दिन डालती रहती है नए-नए वीडियो
हालांकि सपना चौधरी मां बन चुकी है लेकिन इसके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग में कोई भी कमी नहीं आई है. उनके चाहने वाले लगातार उन पर प्यार लुटाते रहते हैं. सपना भी सोशल मीडिया पर काफी Active रहती है. अभिनेत्री अपने Fans के लिए समय-समय पर Videos व तस्वीरें अपलोड करती रहती है. जैसे ही सपना का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आता है वह आग की तरह Internet पर फैल जाता है. वीडियो को Viral होने में बिल्कुल भी देर नहीं लगती.
अभिनेत्री का नया वीडियो हो रहा है वायरल
इसी बीच Sapna का एक और नया डांस वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सपना भारतीय अभिनेता गोविंदा के गाने अंखियों से गोली मारे पर कमर मटकाती दिख रही है. इस वीडियो में दिख रहा है कि Sapna Choudhary ने साड़ी पहनी हुई है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है. अगर आपने अभी तक इस वीडियो को नहीं देखा है तो आप भी इसे अभी देख सकते हैं. इस वीडियो में सपना धुआंधार डांस के साथ-साथ कातिलाना Expressions भी दे रही है जो उनके फैंस को दीवाना बना रहा है. हर कोई उनके इस वीडियो पर प्यार लुटा रहा है. सपना के अन्य वीडियो की तरह यह वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है.