हिसार न्यूज़

हिसार के अग्रोहा टीले को मिली खुदाई की मंजूरी, अब सामने आएंगे महाभारत कालीन सभ्यता से जुड़े राज

अग्रोहा :- पिछले दो दिनों से अगर विभूति स्मारक अग्रोहा शक्तिपीठ में दो दिवसीय अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन में संस्कृत कार्यक्रम चल रहा था. इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने बताया कि अग्रसेन जयंती की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा अग्रोहा टीले की खुदाई प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है.

agroha tila hisar

टीले की खुदाई को दी मंजूरी

टीले की खुदाई से महाराजा अग्रसेन के जीवन में उनके आदर्श शासन व्यवस्था से संबंधित अवशेष प्राप्त होंगे. इससे अग्रोहा के 5000 वर्ष पहले के इतिहास के साथ – साथ महाभारत कालीन सभ्यता को पूरी दुनिया के सामने लाया जाएगा. आने वाले समय में अग्रोहा पूरी दुनिया में Heritage Site के रूप में जानी जाएगी, जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया से पर्यटक आएंगे.

हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता का बयान

हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री विपिन गोयल ने कहा कि पुरातत्व विभाग को खुदाई करने के लिए ज्ञापन सौंप दिया गया है. पुरातत्व विभाग द्वारा गुण दोष के आधार पर मूल्यांकन करने के बाद हरियाणा सरकार के Note को स्वीकार करते हुए राखीगढ़ी Model के आधार पर खुदाई व खुदाई से पूर्व CPR Survey की अनुमति दे दी गई है. इस मौके पर डॉक्टर S अग्रवाल, गोपाल गोयल, विनोद अग्रवाल, राम प्रकाश गर्ग, दीपक सिंघल, सुरेश बंसल, विनीता खेतावत, मनोज जिंदल, कुलभूषण गोयल व मोहित बंसल आदि मौजूद रहे.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे