हरियाणा में सियासी उथल पुथल के साथ मौसम ने भी ली करवट, आज से अगले चार दिन बारिश का अलर्ट
हिसार :- हरियाणा में चिलचिलाती धूप और चिपचिपाती गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. चारों तरफ गर्मी कहर बरपा रही है. इसी के साथ मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. बुधवार देर रात से धूल भरी आंधी चलनी शुरु हो गई थी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 10 मई रात से चार दिन तक राज्य में वर्षा होने के आसार बन रहें है.
बन रही है बारिश की संभावना
इससे दिन का जो तापमान तेजी से बढ़ रहा है उस पर लगाम लगेगी और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. वीरवार को भी हरियाणा में सिरसा का अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री तक जा पहुंचा. मौसम में परिवर्तन के साथ ही शुक्रवार को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. इसके तहत 10 मई की रात से मौसम परिवर्तन के साथ प्रदेश में चार दिन तक वर्षा होने की संभावना है.
इन जिलों में वर्षा का Alert
इसके अतिरिक्त 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की Speed से हवाएं भी चल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानियों की माने तों 10 मई को पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद में वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है. 11, 12 और 13 मई को प्रदेश के कई शहरों में वर्षा होने क़े आसार है. वहीं बुधवार को हवाएं चलने से रात के तापमान में हल्की गिरावट देखी गई है.