अंबाला को मिली विकास की सौगात, सीएम सैनी ने 73 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
अंबाला :- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अंबाला में आयोजित उत्कृष्ट शिक्षा पुरस्कार समारोह 2025 में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने राज्य में 10 नए इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) स्थापित करने की घोषणा की, जिनमें से एक IMT अंबाला में बनेगा। उन्होंने बताया कि इनमें से पांच IMT के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन औद्योगिक क्षेत्रों से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।
गुरुग्राम और पंचकूला बनेंगे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हब
मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार भविष्य की तकनीकों को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम और पंचकूला को AI हब के रूप में विकसित करने जा रही है। इन शहरों में युवाओं को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे वैश्विक तकनीकी बदलावों के साथ कदम से कदम मिला सकें।
हरियाली तीज पर शुरू हुई ‘लाड़ो सखी योजना’
हरियाली तीज के मौके पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री ने “लाड़ो सखी योजना” की शुरुआत की। इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए विशेष रूप से लाड़ो सखी की नियुक्ति की जाएगी। यह पहल बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को और मजबूती देने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
अंबाला को मिली विकास योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री सैनी ने अंबाला शहर को कई बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें सबसे अहम रहा 145 करोड़ रुपये की जल वितरण योजना का विस्तार। इसके अंतर्गत अंबाला में जल आपूर्ति को और बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सेक्टर-24 अंबाला शहर में 9 एमएलडी क्षमता वाला वाटर ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने के लिए 40 करोड़ रुपये, और एसवाईएल नहर के दोनों किनारों की मरम्मत के लिए 60 करोड़ रुपये के खर्च की घोषणा की।
73 करोड़ की 9 परियोजनाएं अंबालावासियों को समर्पित
सीएम ने अंबाला को कुल 73 करोड़ रुपये लागत की 9 परियोजनाएं समर्पित कीं। इनमें से 4 परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया जिन पर 26.49 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, और 5 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया जिनकी अनुमानित लागत 46.34 करोड़ रुपये है।
सम्मानित हुए होनहार विद्यार्थी और शिक्षक
समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि “जो भी काम करें, उसमें अपना श्रेष्ठतम दें, सफलता अपने आप पीछे आएगी।”