वायरल वीडियोअम्बाला न्यूज़

Anil Vij: गाना गाते दिखे हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज, वायरल हो गया वीडियो

अंबाला :- प्रत्येक व्यक्ति में किसी ने किसी चीज के प्रति लगाव, रुझान देखने को मिलता है. एक व्यक्ति  बहुत सारी कलाओं में निपुण होता है. हरियाणा के गृह मंत्री Anil Vij राजनीति से जुड़े हुए है, जिस वजह से समय- समय पर उनका तलख स्वभाव देखने को मिल ही जाता है, परंतु फिलहाल Anil Vij का संगीत प्रेमी होने का नया अंदाज भी देखने को मिल रहा हैै. सुभाष Park में सैर के बाद मंत्री Anil Vij गाना गुनगुनाते नजर आए.

anil vij

राजनीति के साथ- साथ संगीत प्रेमी भी है गृहमंत्री

जानकारी के लिए बता दें कि Anil Vij प्रतिदिन सुभाष Park में सैर करने के लिए जाते हैं. शनिवार को जब Anil Vij सैर करने गए और चलते- चलते थक गए तो वे एक बेंच पर बैठ गए. बेंच पर बैठने के बाद उन्होंने गाना गुनगुनाना शुरू कर दिया. वें बैठे- बैठे 420 फिल्म का गाना “रमैया वस्तावैया” गाना गाने लगे. धीरे- धीरे वहां ऐसी महफिल जमी की लोग ताल से ताल मिलाते हुए तालियां बजाने लगे. Park में देखते ही देखते एक खुशनुमा माहौल बन गया.

पार्क में बैठे बैठे गाया 420 Film का गाना

आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं. सुभाष Park में सैर के दौरान गृहमंत्री Anil Vij का अलग ही रूप देखने को मिला. Anil Vij बेंच पर बैठे- बैठे रमैया वस्तावैया मैंने दिल तुझको दिया, रमैया वस्तावैया, रमैया वस्तावैया. नैनों में थी प्यार की रोशनी, तेरी आंखों में यह दुनियादारी न थी. तेरी आंखों में दुनियादारी न थी, तू ओर था तेरा दिल ओर था, तेरे मन में ये मीठी कटारी न थी. तेरे मन में यह मीठी कटारी ना थी मैं जो दुख पाऊ तो क्या, आज पछताऊं तो क्या. मैं जो दुख पाऊ तो क्या आज पछताऊ तो क्या, मैंने दिल तुझको दिया रमैया वस्तामैया, रमैया वस्तामैया..

इससे पहले भी दिख चुके गाना गुनगुनाते हुए

गृहमंत्री Anil Vij के संगीत प्रेमी होने का उदाहरण पहले भी देखने को मिल चुका है, अब यह दूसरी बार हुआ है कि उन्होंने सुभाष Park में यह गाना गुनगुनाया. इससे पहले वे बी प्राक के साथ “तेरी मिट्टी में मिल जांवा, गुल बनके मैं खिल जांवा” गाना गुनगुनाते हुए नजर आए थे. तब भी लोगों ने Anil Vij के साथ गाना गुनगुनाते हुए ढेर सारी तालियां बजाई थी. उनके गाना गुनगुनाने की वीडियो Social मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस वीडियो में लोग गृहमंत्री की जमकर तारीफें करते नजर आ रहे हैं.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे