गैजेट

Best Laptops in Low Budget: 20000 से कम बजट में ये है बेस्ट लैपटॉप, फंक्शन में मामले में पाड़ देंगे तोड़

टेक डेस्क, Best Laptops in Low Budget :- अगर आप इन दिनों का Budget में एक अच्छा लैपटॉप लेने के बारे में सोच रहे हैं तो हमारी यह रिपोर्ट जरूर देखें. अमेजन की तरफ से ब्रांडेड लैपटॉप को 20000 से भी कम कीमत में दिया जा रहा है. अमेजन के माध्यम से आपको Dell, Lenovo, HP, Asus और Acer जैसे ब्रांडेड लैपटॉप आधे से भी कम दाम में मिल जाते हैं, जिनके फीचर्स आपके Digital काम को तेज़ व स्मूद बनाने वाले हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Lenovo ThinkPad

कम कीमत पर मिल रहा शानदार Laptop

सभी लैपटॉप अच्छी ब्रांड वैल्यू के अलावा कई दमदार और Advanced फीचर्स के साथ मिल रहे हैं, जिसके कारण आपको इन Laptop Under 20000 में हाई प्रोसेसर स्पीड, हैवी स्टोरेज और लॉन्ग लास्टिंग बैटरी लाइफ मिल जाती है. ये ब्रांडेड लैपटॉप वर्किंग प्रोफेशनल्स से लेकर स्टूडेंट्स तक के लिए बिल्कुल Perfect हैं क्योंकि इनका Budget भी कम है. इनमें मिलने वाले स्टोरेज से आप इसमें बड़े से बड़ा डाटा आसानी से Store कर सकते हैं. आपको इसे बार-बार चार्ज करने की भी जरूरत नहीं होती.

Lenovo ThinkPad

लेनोवो ब्रांड के थिंकपैड सीरीज वाले लैपटॉप परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में बेहद शानदार होते हैं. यही वजह है कि  यह लैपटॉप आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है. इस Lenovo Laptop में आपको टेस्टेड वर्क और लुक मिल रहा है, जिस पर आपको कम से कम 6 महीने की सेलर वॉरंटी भी ऑफर की जाती है. यह लेनोवो लैपटॉप 7वीं Generation के इंटल कोर 15 प्रोसेसर के साथ उपलब्ध है. इसमें 2.5 गीगा हार्ट्ज तक की प्रोसेस से लेकर इंटल टर्बो बूस्ट की वजह से 3.5 AZकी हाई प्रोसेसर स्पीड मिल जाती है.

मिलती है दमदार Storage

इस ब्रांडेड लेनोवो लैपटॉप में 8 जीबी रेम और 256 जीबी के एसएसडी स्टोरेज स्पेस मिलता है. जिसमें 3 MB कैच के साथ आपको एक बेहतरीन और फास्ट परफॉर्मेंस उपलब्ध होती है. इतना ही नहीं यह Best Laptop बेहतर विजुअल देने वाली 14 इंच की स्क्रीन साइज वाले फुल एचडी डिस्प्ले के साथ मौजूद है, जिसमें आपको बेहतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग Experience के लिए वेबकैम के साथ माइक्रोफोन का फीचर दिया जा रहा है. स्पेशल फीचर के रूप में इसमें आपको लाइटते थिन डिजाइन मिलता है. अगर इसकी कीमत के बारे में बात करें तो इसकी कीमत 17,499 रूपये है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे