Bhiwani News: भिवानी की बेटियों को नई सौगात, परिवहन विभाग ने विभिन्न रूटों पर शुरू की 16 नई बसें
भिवानी :- सीधी परिवहन बस सेवा उपलब्ध न होने की वजह से छात्राओं को College आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. इसी वजह से पिछले काफी समय से छात्राओं और ग्रामीण लोगों की तरफ से बस सेवा उपलब्ध करवाने की मांग की जा रही थी. Haryana राज्य परिवहन भिवानी डिपो में नई बसें नहीं आई थी, जिस वजह से छात्रों और ग्रामीणों की मांग पूरी करना विभाग के लिए काफी चिंता का विषय बना हुआ था. अब हरियाणा राज्य परिवहन Bhiwani में नई बसें उपलब्ध करवाई गई है.
रोडवेज ने दी भिवानी की बेटियों को नई सौगात
परिवहन विभाग भिवानी में 16 नई Bus आई है.विभाग की तरफ से छात्राओं और ग्रामीणों को बड़ा तोहफा देते हुए विभिन्न रूटों पर निशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है. प्रेम नगर क्षेत्र चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय के लिए भी Roadways की बस सेवा शुरू की गई है. जिससे छात्राओं को आने- जाने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी ना हो. हरियाणा राज्य परिवहन भिवानी के महाप्रबंधक डॉ नेत्रपाल खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से हरियाणा राज्य परिवहन विभाग को नई बसें उपलब्ध करवाई गई है.
परिवहन सेवा में लगाई गई 16 नई बसें
ग्रामीणों और छात्राओं की मांग को देखते हुए विभाग की तरफ से भी बस सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है. बहल, भिवानी, लोहारू, बवानीखेड़ा आदि क्षेत्रों से कॉलेज व स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों व ग्रामीणों की मांग पर नई बसों में से 16 बसें परिवहन सेवा में लगाई गई है. बहल, सिवानी, लोहारू के लिए 5- 5 बसे परिवहन सेवा के लिए, वही बवानीखेड़ा के लिए भी बस सेवा शुरू की गई है जिससे कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं को किसी प्रकार की कोई भी असुविधा ना हो. इसके अतिरिक्त प्रेम नगर क्षेत्र चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए भी निशुल्क Bus Service शुरू की गई है