भिवानी न्यूज़

Bhiwani News: जल्द भिवानी की सुंदरता को लगेंगे चार चाँद, Chandni Chowk की तर्ज पर किया जायेगा विकसित

भिवानी :- हरियाणा के Bhiwani जिले में पिछले कई वर्षों से कोई भी विकास कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था. परंतु एक बार फिर से भिवानी जिले की तस्वीर बदलने जा रही है. जिले की कई योजनाओं को हरी झंडी मिल गई है. जल्द ही बची हुई योजनाओं पर भी कार्य शुरू कर दिया जाएगा. पिछली Schemes में बहुत सारी योजनाएं ऐसी थी जोकि अधूरी रह गई थी, इन्हीं योजना को पूरा करने के लिए नगर परिषद चेयरपर्सन एक बार फिर जोरों- शोरों से इन योजनाओं को पूरा करने में लग गए हैं.

bhiwani choti kashi

मंजूरी के लिए प्रपोजल भेजा गया मुख्यालय 

सभी महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक योजना घंटाघर के सराय चोपटा मार्ग को शिमला के माल Road की बजाय दिल्ली के चांदनी Chowk मार्ग की तर्ज पर विकसित किए जाने की है. इस मार्ग को आकर्षक बनाने के लिए 3D मैप तैयार किया गया है. इस मैप के हिसाब से मार्ग के आसपास बठने की व्यवस्था, दुकानों के आगे फुटपाथ, हरे भरे पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा. इसके लिए करीब 3 करोड़ का एस्टीमेट तैयार करके मंजूरी के लिए मुख्यालय भेजा गया है.

प्रोजेक्ट के तहत योजना का रूप 

इसके साथ ही घंटाघर से लेकर Railway स्टेशन तक के मार्ग को भी एक अलग ही रुप दिए जाने की योजना है. नई योजना के तहत घंटाघर से सराय चौपटा मार्ग पर वाहनों का आना जाना बिल्कुल बंद रहेगा. सराय चौपटा से आने-जाने वाले वाहनों को हांसी गेट या दिनोद Gate मार्ग से होते हुए आना पड़ेगा. योजना के तहत इस मार्ग के दोनों तरफ ग्रीन बेल्ट और फुटपाथ बनाए जाएंगे. बीच में स्ट्रीट लाइट, डिवाइडर और पाम के वृक्ष लगाए जाएंगे. साथ ही बैठने की भी व्यवस्था की जाएगी. यह मार्केट केवल लोगों की खरीदारी के लिए होगी यहां से वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद रहेगा. स्वीकृति मिलते ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

मंजूरी मिलते ही शुरू कर दिया जाएगा कार्य 

नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप का कहना है कि मैं चाहता हूं Bhiwani शहर नया आकर्षक लुक ले. इसलिए पहले घंटाघर के सराय चौपटा मार्ग को शिमला के माल रोड की तर्ज पर बनाए जाने का Plan था परंतु अब इसे दिल्ली के चाँदनी चौक की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इसके अलावा शहर के सभी प्रवेश मार्गों और रेलवे स्टेशन से घंटाघर चौक तक के मार्ग के सौंदर्यकरण की योजना है. इसकी इस योजना की स्वीकृति के लिए प्रपोज मुख्यालय में भेज दिया गया है अनुमति मिलते ही इसका कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे