Bhiwani News: हरियाणा के इस जिले को मिली नई जेल, 29 करोड़ से 12 एकड़ में बनकर हुई तैयार
भिवानी :- हरियाणा पुलिस आवास निगम की तरफ से भिवानी जिले में 29 करोड़ की लागत के साथ नई जेल का निर्माण किया गया है. यह जेल 12 एकड़ में फैली हुई है. भिवानी की इस नई जेल में 774 कैदियों को रखा जाएगा. हरियाणा पुलिस आवास निगम के DG आरसी मिश्रा की तरफ से Jail का निरीक्षण किया गया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत कर नए जेल के बारे में जानकारी साझा की. DG अर्जी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी में अत्याधुनिक जेल बनकर तैयार है.
इस जिले को मिलेंगी नई जेल की सौगात
नई जेल में प्रशासनिक ब्लॉक, 6 पुरुष बैरक, एक महिला बैरक, एक संरक्षक छात्रावास, रसोईघर, विद्युत स्टेशन, मुलाकात कक्ष का निर्माण भी करवाया गया है. डीजी आरसी मिश्रा की तरफ से नई जेल के परिसर, रसोईघर, मुलाकात कक्ष व भवन के अन्य भागों का निरीक्षण भी किया गया. साथ ही कार्य की गुणवत्ता की जांच की गई. मौके पर कार्य कर रहे इंजीनियरिंग विंग से भी बातचीत की गई और उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश भी दिए गए.
28 जुलाई को CM करेंगे उद्घाटन
वहीं जेल परिसर में बड़े स्तर पर पौधारोपण का कार्य भी करवाया गया. बता दें कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से 28 July को नई जेल का उद्घाटन किया जाएगा. हरियाणा के Bhiwani जिले में 29 करोड़ की लागत से नई जेल का निर्माण करवाया गया है, जल्द ही यह विभाग को सौंप दी जाएगी.