भिवानी न्यूज़

Bhiwani News: माँ की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा भिवानी का लाल, देखने के लिए लगी जबरदस्त भीड़

भिवानी :- बेटे की शादी के अरमान भला किस मां के नहीं होते. ऐसे ही भिवानी जिले के गांव पालूवास में अपनी मां के अरमान पूरे करने के लिए गांव की पूर्व सरपंच सुनीता देवी व नरेश तंवर के सुपुत्र ने अपनी शादी को एक अनोखे अंदाज में बदल दिया. वो अपनी दुल्हन को लेने के लिए Helicopter से अपनी ससुराल पहुंचे.

news 4

दुल्हन को हेलीकाप्टर में लेने पहुंचा

सारे इलाके में ये शादी एक चर्चा का विषय बन गई है. अनूप नाम के दूल्हे ने अपनी मां का सपना पूरा करने के लिए खुद ही Helicopter बुक करवाया था. गांव पालुवास के निवासी नरेश तंवर व सुनीता देवी ने अपने बेटे का रिश्ता गुरुग्राम जिले के गांव भोडकला की निवासी पूजा के साथ तय किया. जब अनूप को अपनी मां की ख्वाहिश का आभास हुआ तो उन्होंने अपनी मां की इच्छा पूरी करने की सोची और वो अपनी दुल्हन को Helicopter से लेने भोडकला पहुंच गए.

दुल्हन के घरवाले दूल्हे को हेलीकॉप्टर में आता देख हुए हैरान

जब Helicopter गांव में उतरा तो दुल्हन पक्ष के सभी लोग ये देखकर हैरान हो गए. Helicopter को देखने के लिए ग्रामीण लोगों की भीड़ जमा हो गई और जब बारात की भिवानी में वापसी हुई तो गांव पालूवास के महाराणा प्रताप स्टेडियम में पहुंची. वहां हेलीपेड के नजदीक गाड़ी खड़ी थी जिसमे दूल्हा दुल्हन को घर तक लाया गया.

दूल्हे के भाई की भी हुई थी कुछ इसी तरह शादी

गांव के सभी लोगों ने मिलकर नवविवाहित जोड़े का स्वागत किया. अनूप के माता पिता ने बताया कि उनके बड़े बेटे की शादी भी दिसंबर 2021 में इसी तरीके से हुई थी और उस समय भी उस शादी को लेकर खूब चर्चा हुई थी. इस अनोखे अंदाज की शादी से गांव का माहोल भी खुशनुमा दिखाई दे रहा था.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे