भिवानी न्यूज़

भिवानी की सरपंच कमला देवी को मिला गणतंत्र दिवस समारोह का आमंत्रण, इस काम के लिए आया बुलावा

भिवानी :- भारतीय संविधान के लागू होने के 75 साल पूरा होने पर केंद्र सरकार की ओर से जनभागीदारी पर विशेष फोकस किया जा रहा है. इसके तहत नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह 2025 में राष्ट्र और समाज निर्माण में विशेष योगदान देने वाले 34 श्रेणियों के 10 हजार लोगों को निमंत्रण मिला है. समारोह में देश भर से 500 सरपंचों को आमंत्रण मिला है. इसमें भिवानी जिले के झरवाई गांव की सरपंच कमला देवी भी शामिल है. इनका चयन पंचायतों के माध्यम से सरकारी योजनाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर किया गया है.

sarpanch kamla

कौन हैं सरपंच कमला देवी

भिवानी जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर एक छोटे का गांव झरवाई है. यहां की महिला सरपंच कमला देवी ने जल संरक्षण करने की मुहिम चलाई और उसने घर-घर जाकर सभी नलों को गलियों से घर में लगवाया. गली में पानी वेस्ट न हो, उसके लिए वॉल सिस्टम लगाया गया. इस मुहिम में ग्रामीणों ने उनका भरपूर सहयोग किया. शुद्ध जल के लिए गांव के जल घर (जल मीनार) पर क्लोरीन युक्त सिलेंडर का भी प्रबंध किया गया, ताकि गांव में साफ पानी सप्लाई हो सके. यही नहीं पानी को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग स्लोगन भी दीवारों पर लिखवाए गए हैं.

जल संरक्षण के लिए है सरपंच कमला देवी की अलग पहचान

सरपंच कमला देवी ने कहा कि महिला सरपंचों को ब्रांड एंबेसडर बनाना पारंपरिक रूढ़ियों को तोड़ने का प्रतीक है. सरपंच ने अपने द्वारा गांव झरवाई में करवाए गए कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि जब से वे गांव झरवाई की सरपंच बनी हैं, तभी से जल संरक्षण की दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही हूं. गांव में जल संरक्षण की दिशा में किए गए बेहतरीन कार्यों के चलते उन्हें 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह 2025 (Republic Day Ceremony 2025) के लिए आमंत्रित किया गया है.

झरवाई के ग्रामीणों में खुशी

गांव झरवाई के ग्रामीण सरपंच के इस कार्य से काफी खुश हैं. ग्रामीण दिनेश का कहना है कि सरपंच साहिबा ने उनके गांव का नाम काफी रोशन किया है. इसके लिए उन्हें दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह का आमंत्रण मिला है. हम ग्रामीणों के लिए गर्व की बात है. वहीं जनस्वास्थ्य विभाग के जल संरक्षण अधिकारी अशोक भट्टी ने बताया कि उनके विभाग की एक टीम ने गांव में जाकर निरीक्षण किया था. वहां महिला सरपंच कमला ने जल बचाने और पानी की शुद्धता को लेकर जो कार्य किया है, वह सराहनीय योग्य है. उनके काम से टीम काफी प्रभावित हुई.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे