बिजली चोरी करने वालों को बड़ा झटका, अब 24 घंटे ड्रोन और स्मार्ट मीटर से होगी निगरानी
नई दिल्ली :- KESCo ने बिजली चोरी को रोकने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। बुधवार को चमनगंज इलाके में एक खास जांच अभियान चलाया गया। इसमें ड्रोन से ऊंचाई से इलाके की निगरानी की गई और चार घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इन लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है।
KESCo के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि घनी बस्तियों में जमीन पर जाकर चोरी पकड़ना मुश्किल होता है, इसलिए अब ड्रोन से निगरानी की जा रही है। इस नई तकनीक से चोरी जल्दी पकड़ी जा रही है। टीम अब दिन-रात काम कर रही है ताकि बिजली चोरी को रोका जा सके।
इस अभियान में गाज सफी, मोहम्मद बुलंद तहला, जेबा काज़मी और मोहम्मद असलम के घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। इनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई गई है।
इसके अलावा, टीम को शक है कि कुछ लोग स्मार्ट मीटरों में गड़बड़ी करके भी चोरी कर रहे हैं। परवेज नायर खान, नाज़िशा और समीना खान के घरों में लगे मीटरों को चेक करने के लिए भेजा गया है। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।