चंडीगढ़वासियों के लिए बड़ी राहत, रेलवे ने दिया खास तोहफा
चंडीगढ़ :- गर्मियों की छुट्टियों में उत्तर भारत के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ को एक और स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है। धनबाद और चंडीगढ़ के बीच गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा, जिससे बिहार और उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
तीन स्पेशल ट्रेनें मिलीं चंडीगढ़ को
सीनियर डीसीएम नवीन कुमार के अनुसार, गर्मियों में लंबी दूरी की सभी ट्रेनों की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी थी। इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ को तीन स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है। इससे पहले लखनऊ और बनारस के लिए स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा चुकी है, और अब धनबाद-चंडीगढ़ गरीब रथ स्पेशल को भी जोड़ा गया है।
ट्रेन संचालन की पूरी जानकारी
-
धनबाद से चंडीगढ़ (03311):
यह ट्रेन 15 अप्रैल से 27 जून तक हर मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी।
प्रस्थान: रात 11:50 बजे धनबाद से
आगमन: तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे चंडीगढ़ स्टेशन -
चंडीगढ़ से धनबाद (03312):
यह ट्रेन 17 अप्रैल से 29 जून तक हर गुरुवार और रविवार को चलेगी।
प्रस्थान: सुबह 6:00 बजे चंडीगढ़ से
आगमन: अगले दिन सुबह 9:00 बजे धनबाद स्टेशन
ये स्टेशन आएंगे रास्ते में
यह स्पेशल गरीब रथ ट्रेन कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, जैसे:
नेताजी सुभाषचंद्र बोस गोमो, पारसनाथ, हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, सासाराम, भभुआ रोड, पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, लखनऊ चारबाग, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, पानीपत, अंबाला कैंट, और अंत में चंडीगढ़।
कोच व्यवस्था
इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे, जिनमें
-
16 थर्ड एसी कोच
-
02 जेनरेटर कार शामिल हैं।
बुकिंग शुरू
नवीन कुमार ने जानकारी दी कि इस ट्रेन की बुकिंग रेलवे टिकट काउंटर और ऑनलाइन IRCTC प्लेटफॉर्म पर शुरू हो चुकी है।