गैजेट

Boat के लांच किये अपने नए निर्वाण क्रिस्टल ईयरबड्स, सिर्फ इतनी कीमत पर 100 घंटे तक चलेगी बैटरी

नई दिल्ली :- Boat ने शुक्रवार को भारत में अपने नए Nirvana Crystl ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स लॉन्च किए। इन ईयरबड्स में डुअल 10mm ड्राइवर्स हैं और यह 32dB तक की एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) फीचर के साथ आते हैं, जो आसपास के अनचाहे शोर को कम करता है। इनका बिल्ड IPX4 रेटेड है, जो इसे पानी के छींटों और पसीने से बचाता है। साथ ही, डिवाइस में Google फास्ट पेयरिंग सपोर्ट भी दिया गया है। बोट का दावा है कि Nirvana Crystl ईयरबड्स चार्जिंग केस के साथ सिंगल चार्ज पर 100 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं।
Boat Nirvana Crystl

Boat Nirvana Crystl की कीमत

Boat Nirvana Crystl ईयरबड्स की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है। ये Blazing Red, Yellow Pop और Quantum Black कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध हैं। इन्हें अभी बोट की वेबसाइट, Flipkart, Amazon, Blinkit और दूसरे रिटेल स्टोर्स के जरिए खरीदा जा सकता है।

Boat Nirvana Crystl के स्पेसिफिकेशन्स

Boat Nirvana Crystl में इन-ईयर डिजाइन है और इसमें डुअल 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं, जिनका फ्रीक्वेंसी रिस्पॉन्स रेंज 20Hz से 20,000Hz तक है। बोट के हालिया Nirvana ब्रांडेड ईयरबड्स की तरह, ये नए ईयरबड्स Beast मोड में 60ms की लेटेंसी रेट देने का दावा करते हैं। ये TWS ईयरबड्स 32dB एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ आते हैं, जो आसपास के शोर को खत्म करने में मदद करते हैं। साथ ही, इनमें Multipoint कनेक्टिविटी फीचर है, जो यूजर्स को दो डिवाइसेज के बीच बिना डिस्कनेक्ट किए स्विच करने की सुविधा देता है। ईयरबड्स में Mimi द्वारा संचालित Adaptive EQ फीचर है, जो यूजर्स की सुनने की पसंद के हिसाब से ऑडियो फ्रीक्वेंसी को ट्यून कर सकता है। Boat Nirvana Crystl में Bluetooth 5.3 कनेक्टिविटी है और ये IPX4 रेटेड हैं, जो छींटों और पसीने से सेफ्टी ऑफर करते हैं। इन्हें बोट Hearables ऐप के साथ पेयर करके साउंड सेटिंग्स और नॉइज कैंसिलेशन लेवल को कस्टमाइज किया जा सकता है। इनमें गूगल फास्ट पेयर (GFPS) फीचर भी है, जो कम्पैटिबल डिवाइसेज के बीच तेज पेयरिंग की सुविधा देता है।
Boat Nirvana Crystl ईयरबड्स में ENx टेक्नोलॉजी के साथ क्वाड माइक्रोफोन्स हैं। इनमें इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी है, जो ईयरबड्स को निकालने पर प्लेबैक को पॉज कर देता है और वापस पहनने पर रिज़्यूम कर देता है। ये 360-डिग्री स्पैटियल ऑडियो एक्सपीरियंस देने का दावा करते हैं।Boat Nirvana Crystl को चार्जिंग केस के साथ सिंगल चार्ज पर 100 घंटे तक का टोटल बैटरी बैकअप देने के लिए एडवर्टाइज किया गया है। केस में 480mAh की बैटरी है, जबकि हर ईयरबड में 70mAh की बैटरी दी गई है। ये ईयरबड्स सिर्फ 10 मिनट के चार्ज से 220 मिनट तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा करते हैं।

Author Meenu Rajput

नमस्कार मेरा नाम मीनू राजपूत है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैंने बीकॉम, ऍम कॉम तक़ पढ़ाई की है. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे