ऑटोमोबाइल

Car Insurance लेते समय इन बातों का रखे खास ख्याल, नहीं तो क्लेम में नहीं मिलेगी एक भी फूटी कौड़ी

नई दिल्ली, ऑटोमोबाइल:- यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सड़क एवं यातायात परिवहन विभाग की तरफ से कुछ नियम कानून बनाए गए है. जो भी वाहन चालक इन नियमों का उल्लंघन करता है उसे भारी जुर्माना भरना पड़ता है, साथ ही Jail की सजा भी भुगतनी पड़ सकती है. सबसे पहले वाहन चालक के पास सभी आवश्यक Documents होना बेहद जरूरी है. इन्ही डाक्यूमेंट्स में से एक डाक्यूमेंट्स इंश्योरेंस का होना भी बेहद जरूरी है. अगर आपके पास Car Insurance नहीं है तो आपको भारी चालान का भुगतान करना पड़ सकता है. इंश्योरेंस पॉलिसी लेते समय ध्यान रखने योग्य बातें निम्न है.

car accident Insurance

एडऑन और पॉलिसी की कवरेज  

एडऑन इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ कई तरह के ऐड ऑन Offer किए जाते हैं. इनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडऑन को Policy में जोड़ सकते हैं, हालांकि उनसे प्रीमियम बढ़ जाता है. इसके अलावा कार इंश्योरेंस पॉलिसी आपको कई तरह के कवरेज प्रदान करते हैं. इस पॉलिसी के तहत कम्पनी आपकी कार के होने वाले नुकसान, चोरी और अन्य जोखिमों को कवर करती हैं. इसलिए कार इंश्योरेंस करवाते समय पॉलिसी की कवरेज और एडऑन का अच्छे से ध्यान रखें.

IDV वैल्यू और बीमा करता की हिस्ट्री

इंश्योर्ड डिक्लेयर्ड वैल्यू यानी कि IDV यह बीमा की दृष्टि से आपकी कार की मौजूदा कीमत होती है. कार की मौजूदा कीमत को बीमा कंपनी IDV के रूप में दर्ज करती है. इसके अलावा यह है सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि इंश्योरेंस लेने वाले कंपनी विश्वसनीय हो और दावो को जल्द ही निपटाती हो. इसके लिए आप उसका क्लेम सेटेलमेंट Ratio चेक अच्छा होना चाहिए.

पॉलिसी के नियम व शर्तें

पॉलिसी कराते समय आपको इन नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ना चाहिए अगर आप पॉलिसी के नियमों से सहमत है तो ही पॉलिसी ले. इसके अलावा यदि आपकी Driving हिस्ट्री अच्छी है तो आपको कम कार इंश्योरेंस प्रीमियम देना होगा और यदि आपने पहले से कोई इंश्योरेंस क्लेम लिया हुआ है तो आपकी प्रीमियम राशि बढ़ जाएगी. इसके अलावा जो भी प्रीमियम पॉलिसी आपने रही हैं उसका अन्य प्रीमियम Policy से कंपेयर कर लेना चाहिए ताकि आप यह सुनिश्चित कर सके कि वे आपको उचित प्रीमियम दे रही हो.

Sagar Parmar

हेलो दोस्तों मेरा नाम सागर परमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे