CBSE बोर्डशिक्षा जगत

CBSE Update: CBSE बोर्ड के बच्चों के लिए जरुरी खबर, कम अंक वाले बच्चे 20 मई तक बढ़वा सकेंगे नंबर

नई दिल्ली, CBSE Update :- अभी पिछले ही हफ्ते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSE ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी किए हैं. अब बोर्ड के द्वारा विद्यार्थियों को उनके अंको के सत्यापन का अवसर मिलेगा. यह अंको के सत्यापन की प्रक्रिया हर साल विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई जाती है. इस प्रक्रिया के अंदर छात्रों को उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी और पुनर्मूल्यांकन की सुविधा मिलती है. इस प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से होगी और विद्यार्थी इसका फायदा 20 मई तक ले पाएंगे.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

cbse

   

कब से शुरू होगी अंको के सत्यापन के लिए आवेदन की प्रक्रिया

बता दें कि छात्रों को हर विषय के लिए ₹500 फीस भरनी होगी. इसका आवेदन छात्रों द्वारा Online किया जाएगा. CBSE ने अंको के सत्यापन की प्रक्रिया के लिए 10वीं और 12वीं के छात्रों को 16 मई से 20 मई रात 11:59 तक Online आवेदन करने का मौका दिया है.

फोटो कॉपी के लिए करें 1 जून तक Apply

अगर किसी छात्र को अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेनी हो तो वह उसके लिए 31 मई से 1 जून तक Apply कर सकता है. इसके अंदर 12वीं के विद्यार्थियों को ₹700 और दसवीं के विद्यार्थियों को ₹500 फीस भरनी होगी. इसके साथ ही पुनर्मूल्यांकन की सुविधा के लिए विद्यार्थी 5 जून से 6 जून रात 11:59 तक आवेदन कर सकेंगे. इसके तहत हर प्रश्न के लिए ₹100 का शुल्क भरना होगा.

किन छात्रों को उपलब्ध कराई जाएगी पुनर्मूल्यांकन की सुविधा

CBSE ने यह साफ कर दिया है कि जिस भी छात्र को उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी लेनी होगी सिर्फ उनको बाद में पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्राप्त होगी. पुनर्मूल्यांकन के अंदर जो भी परिणाम आएगा वह अंतिम होगा और बाद में उसके खिलाफ कोई भी अपील या समीक्षा नहीं हो पाएगी. समय सीमा खत्म होने के बाद कैसा भी Offline आवेदन स्वीकार नहीं करा जाएगा.

Rohit

प्रिय पाठको मेरा नाम रोहित कुमार है. मैं खबरी एक्सप्रेस का फाउंडर हूँ. वेबसाइट पर कार्य मेरी देख रेख में ही किये जाते है. यदि आपको हमारी वेबसाइट के किसी कंटेंट से कोई समस्या है. तो आप मुझे Admin@khabriexpress.in पर मेल कर सकते है

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे